घर के छोटे से आंगन को बनाये खूबसूरत गार्डन, अपनाये कुछ ऐसे क्रिएटिव डिजाइन

By: Resham Singh

अपने गार्डन में एक ऐसी जगह चुनें जहां पर्याप्त धूप मिलता है।

इस उपयुक्त जगह चुनें

पानी की निकासी अच्छी तरह से हो और उगाए जाने वाले पौधों को बढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद हो।

बालकनी में बगीचा बनाने के लिए हल्के गमलों का उपयोग करना उचित रहता है।

हल्के गमले चुनें

गमले हल्के होने से बालकनी पर उसका वजन ज्यादा नहीं पड़ता है। हल्के गमले में पानी की निकासी भी बहुत अच्छे तरीके से होती है।

अपनी मिट्टी के pH लेवल का परीक्षण करें और अगर जरूरी हो तो इसे मॉडिफाई करें।

मिट्टी तैयार करें

मिट्टी की उर्वरता और पानी की निकासी में सुधार के लिए खाद या कार्बनिक पदार्थ मिला सकते हैं।

छत के नीचे बगीचा तैयार करना बेहतर विकल्प हो सकता है।

बगीचे को ऐसे करें डिजाइन

घर के बगीचे के लिए एक छोटा पानी का फव्वारा तैयार कर सकते हैं।, बालकनी में छोटा बगीचा तैयार कर सकते हैं।

स्मार्ट बागवानी को तैयार करने के लिए घर में कम जगहों का भी उपयोग कर सकते हैं।

Life Style: आज ही अपनाये ये 10 आदतें जो आपको हेल्दी रहने में करेगी मदद