By: Resham Singh
IRCTC Ayodhya Tour Package: IRCTC श्रद्धालुओं के लिए एक धार्मिक Tour Package लाया है।
इस Tour Package के माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकुट और वाराणसी की सैर कर सकते हैं।
IRCTC द्वारा इस Tour Package में यात्रियों के रहने की और खाने की व्यवस्था भी होगी।
खाने में यात्रियों को नाश्ते के साथ Launch और डिनर भी मिलेगा।
खाने में यात्रियों को नाश्ते के साथ Launch और डिनर भी मिलेगा।
भगवान शिव की नगरी काशी में जिस भव्यता के साथ मां गंगा की आरती होती है, उसी भव्यता के साथ अयोध्या में सरयू आरती भी होगी।
अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली है. त्रेतायुग में भगवान विष्णु ने राम के रूप में यहां अवतार लिया था।
अयोध्या में राम मंदिर के अलावा राम की पैड़ी भी प्रसिद्ध स्थान है, जहां एक नियमित समय में स्नान करने से व्यक्ति के जन्मों का पाप धुल जाते हैं।
हनुमानगढ़ी मंदिर की स्थापना करीब 300 साल पहले स्वामी अभयराम जी ने की थी।
अयोध्या की सरयू नदी के दाहिने तट पर ऊंचे टीले पर स्थित है हनुमानगढ़ी मंदिर। मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तजनों को 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।
कहते हैं यहां बजरंगबली के दर्शन किए बिना रामलला की पूजा अधूरी मानी जाती है।