मोहम्मद शमी ने पावर – पैक से प्राथमिकता हासिल की

By: Resham Singh

World cup 2023: मोहम्मद शमी ने IND vs ENG के मैच में अपने तेज गेंदबाजी से पूरे इंग्लैंड में सनसनी मचाया है।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में, इंग्लैंड और इंडिया के बीच मैच में मोहम्मद शमी ने तूफान मचाते हुए अंग्रेजी बल्लेबाज का जीवन कठिन बना दिया।

शमी ने लखनऊ world cup 2023 के मैच में भारत की 100 रनों से शानदार जीत से विजय प्राप्त करवाई थी। और world cup में 4 विकेट लिया था।

वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 87 रन की पारी के दौरान धाराप्रवाह दिखे और सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन की तेज पारी खेली।

भारत के टूर्नामेंट में पहली बार पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिस्पर्धा स्कोर तक पहुंचने का प्रयास किया।

पहले प्रयास के लिए गेंदबाज मोहम्मद शमी आए, शमी ने शुरू से ही तूफान मचाया। उन्होंने बीच में बेन स्टोक्स का भी जीवन मुश्किल कर दिया।  इंग्लैंड का संकटमोचक संकट में था।

क्योंकि शमी बाएं हाथ के बल्लेबाज से उसे छीनता रहा और कई बार उसकी पिटाई करता रहा, इससे पहले कि वह एक गेंद को तिरछा कर देता और उसके स्टंप को विकेट ले लिया।

शमी ने निश्चित रूप से खुद को अजेय बना लिया है, शमी ने उच्च गुणवत्ता वाले विरोधियों के खिलाफ सिर्फ 2 मैचों में 9 विकेट बताते हैं कि तेज गेंदबाज ने खुद को कितनी अच्छी तरह तैयार किया है।

यह भी पढ़ें |

WC 2023: India vs England का वर्ल्ड कप मै जानें कैसा रहा सफर?