वाहन के लिए ले रहे है लोन, तो पहले जान लें ये पांच महत्वपूर्ण बातें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा

By: Resham Singh

कार लोन को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाता है आपका क्रेडिट स्कोर, क्यंकि यह सीधे आपको मिलने वाली ब्याज दर पर ही असर डालेगा।

क्रेडिट स्कोर

इसिलए कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर को अच्छे से जरूर चेक कर लें।

“लोन अवधि वह समय अवधि है जिसके दौरान आप अपनी कार लोन किस्तों में चुकाएंगे। एक लंबी लोन अवधि की वजह से कम मासिक भुगतान हो सकते हैं।”

लोन अवधि

लेकिन इसका मतलब यह नहीं की इसे बहुत लम्बे समय तक क़िस्त जमा न करे और  कुल ब्याज पर ज्यादा भुगतान करना भी हो सकता है।

Car Loan एक महत्वपूर्ण कारक है कार लोन लेते समय इस बारे में विचार जरूर करें। क्यंकि ऐसा करना आपके लिए बहुत मेटर करता हैं।

ब्याज दर

अगर आप एक कम ब्याज दर लोन की अवधि में एक महत्वपूर्ण राशि मिल सकती है, जबकि एक उच्च दर के कारण ज्यादा ब्याज शुल्क हो सकते हैं।

कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले, यह जरूर से तय करें कि आप अपनी आय और खर्चों के आधार पर कितना उधार ले सकते हैं।

लोन की राशि

अपनी क्षमता से ज्यादा लोन लेने से भविष्य में वित्तीय परेशानियां हो सकती हैं। हर महीने आप कितना भुगतान कर सकते हैं।

वैसे तो कुछ कार लोन में अतिरिक्त फीस लग सकते हैं, जैसे आवेदन शुल्क, प्रारंभिक शुल्क और प्री-पेमेंट पेनाल्टी (पूर्व भुगतान दंड)।

अतिरिक्त फीस

ये फीस जल्दी से बढ़ सकते हैं और लोन के कुल लागत को बढ़ा सकते हैं। और हां, जब भी आप किसी अन्य वाहन के लिए लोन ले तो इन बातो का खास ध्यान जरूर रखें।

Car Loan: किसी वाहन के लिए लोन लेने से पहले जान लें ये पांच महत्वपूर्ण बातें, नहीं तो झेलनी पर सकती है मुश्किलें