By: Resham Singh
यह एक ऐसा Business है जिसे पीना हर कोई पसंद करता है, क्यूंकि या आपके सेहत के लिए काफी लाभदायक होता हैं।
सूप बिजनेस शुरू करते समय भी लोगों की जांच का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। लोगों को किस तरह का टेस्ट सूप पसंद आएगा।
इस बिज़नेस को आप कम पैसे से शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी पड़ेगी तब जाकर अपनी शॉप को अच्छी तरीको से चला सकते है।
अच्छे और बड़े डॉक्टरों का कहना है कि शाम को खाने से पहले सूप पीना बहुत लाभदायक होता है। इससे भूख बढ़ती है और भोजन पचने में आसानी होती है।
ऐसे में आपके पास एक बेहतर मौका है कि आप अपना बिज़नेस को ठेले से शुरू करे, ताकि आप सबके घर तक सूप पहुँचा सकते है।
इससे आपकी business को तेजी से बढ़ने का बढ़ावा मिल जायेगा और आप इस क्षेत्र में जल्दी से Grow कर सकते हैं।
अगर आप एक सूप बनाए की बिज़नेस को शुरू करते है, तो उसमें 10-15 हज़ार रुपये तक की लगत लगेगी।
लेकिन एक सूप को आप 40 से 50 रुपये में भी बेच सकते है। ये सब निर्भर करता है आपके टेस्ट और सूप बनाए के तरीको पर।
इसिलए टेस्ट बहुत मेटर करता है तभी ग्राहक आपकी दुकान पर अक्सर आएंगे। शुरू में कम प्राइस रखें, उसके बाद ही इसे बढ़ाए।
यदि आप हर महीने दो हजार सूप के बाउल बेचते हैं, तो आप एक महीने में एक लाख रुपये की बिक्री करेंगे।