Valentine's Week List 2024: शुरू होने लगा है प्यार का सप्ताह, जाने किस दिन कोनसा डे मनाया जायेगा

By: Resham Singh

फरवरी महीने के सात तारीख से शुरू हो रहे इस इम्तिहान का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है।

पहला दिन (रोज डे)

इस दिन आप अपने क्रश को प्रपोज कर सकते हैं। अगर आप पहले से ही पार्टनर हैं तो एक दूसरे को दुबारा से प्रपोज करें।

दूसरा दिन (प्रपोज डे)

चॉकलेट डे  के बुके या फिर एक छोटी सी चॉकलेट भी आपके प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।

तीसरा दिन (चॉकलेट डे)

टेडी बियर की तरह दिल भी बेहद कमजोर और नाजुक होता है। हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है।

चौथा दिन (टेडी डे)

इस दिन अपने पार्टनर से किए अपने वादों को रिफ्रेश करें, उन्हें याद दिलाएं कि वे आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं।

पांचवा दिन (प्रॉमिस डे)

इस दिन जिसे भी प्यार करते हैं उन्हें प्यार से गले लगाएं। इससे उन्हें आपके साथ सुरक्षित महसूस होगा और आपका प्यार और भी बढ़ेगा।

छठा दिन (हग डे)

समय के साथ कुछ लोग अपने पार्टनर को किस करना भूल जाते हैं। ऐसे खास दिन को और भी स्पेशल बनाएं।

सांतवां दिन (किस डे)

अगर किसी कारण वश कोई वैलेंटाइन वीक नहीं मना पाया है तो वेलेंटाइन डे के दिन प्रपोज, हग, किस सभी को एक ही दिन में सेलिब्रेट कर सकते हैं।

अंतिम दिन (वैलेंटाइन डे)

7 फरवरी से शुरू होने वाला है प्यार का सप्ताह, जानें किस दिन कौनसा डे को मनाया जायेगा