Amazon पर चल रहा है वर्चुअल डिस्प्ले का धमाकेदार ऑफर, Apple Vision Pro में मिलेंगी ये 5 खास सुविधाएं

By: Resham Singh

Apple Vision Pro

Apple Vision Pro दूसरे डिवाइस के साथ मिलकर काम करता है।

बेहतर कोलैबोरेशन

आप चाहें तो इसे अपने iPhone, MacBook या Apple के अन्य प्रोडक्ट्स साथ सिंक कर सकते हैं।

दूसरी बात यह भी है की Apple Vision Pro में Users को बड़ी स्क्रीन मिलती है।

वर्चुअल डिस्प्ले

साथ ही इसमें Users को Vision Display को किसी भी आकार में बढ़ाने की सुविधा मिलती है।

Apple Vision Pro का iPad iOS Apps के साथ कंपैटिबल होना इसकी सबसे बड़ी विशेषता है।

ऐप ट्रांजिशन

इससे Users Applications पर Access खोए बिना अपने iPad से Vision Pro में ट्रांजिशन कर सकते हैं।

Apple Vision Pro को शक्तिशाली बनाने वाला VisionOS एक वर्सटाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

विजनओस कई तरह के कामों को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। जो Users को स्मूथ इंटरफेस प्रदान करता है।

Apple Vision Pro Traditional iPads को पूरी तरह से रिप्लेस करने की क्षमता रखता है।

iPads का रिप्लेसमेंट

Users अब छोटी स्क्रीन के बजाए विजन प्रो (Vision Pro) के विशाल वर्चुअल डिस्प्ले, ऐप ट्रांजिशन और वर्सटाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लाभ उठा सकते हैं।

Amazon पर आया बंपर ऑफर, Apple Vision Pro में वर्चुअल डिस्प्ले के साथ मिलेंगी ये 5 खास सुविधाएं