अपने पार्टनर के साथ इन 6 रोमांटिक प्लेसिस पर मनाएं वैलेंटाइन डे

By: Resham Singh

Valentine Day Travel 2024

मनाली पहाड़ियों, शानदार चट्टानों, झीलों-नदियों और हरी-भरी झाड़ियों का एक संगम है।

Manali

मनाली की सबसे खास बात यही है कि साल का कोई भी समय हो हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन हमेशा छुट्टियों पर जाने वालों से गुलजार रहता है।

यूं तो उत्तराखंड में ढेर सारे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं। लेकिन औली की बात ही कुछ अलग है।

Auli

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, हरियाली और मौसम के चलते औली को उत्तराखंड के स्विटजरलैंड का दर्जा प्राप्त है।

अगर आपको रोमांचक के शौकीन हैं और किसी ऐसी ही जगह की तलाश में हैं, तो गुरमर्ग घूमने जाइए।

Gulmarg

यहां का न सिर्फ मौसम और वादियां खूबूसरत हैं, बल्कि स्कीइंग के लिए भी यह काफी मशहूर है।

प्रकृति के बीच मौजूद हिल स्टेशन या स्थानों पर लोग खासकर इसलिए जाते हैं कि शहर की भीड़-भाड़ से दूर कुछ दिन शांति के बीत सकें।

Coorg

रोज की उसी भागदौड़ से परे हवा को महसूस करने का वक्त मिले। दक्षिण के कई हिस्से इस तरह की नैचुरल ट्रीट उपलब्ध करवाते हैं।

नैनीताल शहर से लगभग 3 किमी की दूरी पर नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग में बारह पत्थर में लवर्स प्वाइंट स्थित है।

Nainital

यहां से दिखने वाला सन सेट का खूबसूरत नजारा कपल्स को बेहद भाता है। यहां आप अपने पार्टनर से प्‍यार का इजहार कर सकते हैं।

वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार को मजबूत बनाना है तो अपने पार्टनर को तोहफे में ये चीजें जरूर दें