जानें क्या होता है, ये Deepfake?

By: Resham Singh

 08-11-2023

Deepfake एक प्रकार का पुराना तरीका है, जिसे किसी के Video या Content को Edit करने के रूप में इसका उपयोग किया जाता है।

Deepfake में यह होता है कि बोल कोई और रहा होगा, लेकिन आवाज आपकी होगी। और video में बॉडी किसी और की होगी, लेकिन Face आपकी होगी।

Deepfake में सबसे बड़ी बात यह होती है को उसमे जो Video को Edit किया जाता है लोग इन्हें असली समझने लगते हैं।

Deepfake नया टर्म नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों से Deepfake के माध्यम से लोगों को बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि अब Artificial Intelligence Tool का Access आसान जो हो गया है।

Deepfake Content के लिए AI का ही उपयोग किया जाता है। खास कर Scammer Deepfake का उपयोग लोगों को Blackmail करने के लिए कर रहे है।

Deepfake Terms Deep Learning से आया है। जोकि Machine Learning का एक पार्ट है Deep learning। नाम में Deep लगा है जिसके मतलब Multiple Layers होता है।

यह Artificial neural Network पर Best होता है। इस Algorithm में काफी सारा Data Enter करके Fake Content को असली बना देता है।

वैसे तो आजकल Deepfake के कई Apps Play Store और App Store पर मौजूद है। दरअसल यह ये App Deepfake बनाने का दावा नहीं करते हैं।

यह App Photo's का expression बदल कर किसी का भी चेहरा को हटा कर दूसरे का Face को लगा देता है।

यह भी पढ़ें |

Rashmika Mandanna का Video हुआ वायरल, जानें Deepfake क्या है ?