By: Resham Singh
मंगलवार को Share Market तेजी के साथ खुला है। इस तेजी ने भारतीय Currency पर भी बहुत बड़ी असर डाला है।
आज Dollar के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। वहीं Crude OIL की कीमतों में नरमी देखने को मिली है।
Foreign Exchange Market में रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीते दिन भारतीय Currency गिरावट के साथ बंद हुई है।
Share Market में तेजी के दौर ने भारतीय Currency पर असर डाला है।
वहीं Dollar में आई गिरावट ने भी रुपया को बढ़त की ओर लेकर गया है।
Forex Trader का कहना है कि सोमवार को Dollar में गिरावट देखने को मिली।
इस गिरावट ने निवेशकों को प्रभावित किया और रुपया को बढ़त की ओर ले गया।
Interbank Foreign Exchange में आज रुपया 83.32 पर खुला और बाद में यह 83.33 पर पहुंच गया।
Interbank Foreign Exchange 6 पैसे की तेजी को दर्शाता है। जबकि कल रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।