AI Anxiety: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, दिन-प्रतिदिन देश और दुनिया तकनीक को लेकर काफी ज्यादा बदलाव कर रहा है। आने वाला समय में हमारा जीवन और भी ज्यादा टेक्नोलॉजी बेस्ड होने वाला है और इसमें भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऐप से लेकर मशीनों की भरमार होने वाली है।
इसके आलावा मानव विकास की राह में तकनीक की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसकी बदौलत आज हम उस दौर में पहुंच गए हैं। जहां बिना ऐप और ऑटोमेडेट मशीन के जीवन की कल्पना करना काफी मुश्किल है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का दखल लगातार बढ़ते जा रहा है।
एक तरफ तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हम विकास की नई इबारत लिखने को तैयार है, तो दूसरी ओर AI से जुड़े खतरे और चुनौतियां भी सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरों को लेकर जोर-शोर से चर्चा हो रही है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
AI चिंताओं को लेकर चेतावनी
बार-बार दुनियाभर से तमाम एक्सपर्ट AI के खतरों को लेकर आगाह कर रहे हैं। अब तो विशेषज्ञों ने इतना तक कह डाला है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव जाति तक के लिए खतरा बन सकता है। इन विशेषज्ञों को कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे सामने विलुप्ति का खतरा पैदा कर सकता है।
AI से जुड़े खतरों के प्रति आगाह करने वालों में ओपन एआई और Google डीपमाइंड के बड़े अधिकारी तक शामिल हैं। AI की चार चिंताए निचे निम्नलिखित है।
पहला
वैसे तो AI Technology से परिचित न होने से इसके प्रति भय और चिंता की भावना उत्पन्न हो सकती है। इस बारे में सोचने के लिए कि AI पहले से ही हमारे जीवन का हिस्सा कैसे है, नए उपकरण जो समान एल्गोरिदम को नियोजित कर रहे हैं, उन्हें कम डराने वाला बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए, कई लोग आस पास के रेस्तरां देखने या नेटफ्लिक्स की सिफारिशों के आधार पर फिल्म का चयन करने के लिए ऐप्पल के सिरी का उपयोग करते हैं। AI डुओलिंगो के साथ नई भाषाएं सीखने या नए शहर में नेविगेट करने के लिए गूगल मैप्स के उपयोग करने का भी हिस्सा है।
दूसरा
इसके आलावा करियर की नई संभावनाओं के लिए तैयारी करें यह लगभग तय है कि एआई अगली पीढ़ी के कार्यबल को प्रभावित करेगा। विश्व आर्थिक मंच की 2020 की एक रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि 2025 तक 8 करोड़ 50 लाख नौकरियों को एआई द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा, जबकि एआई संभावित रूप से 26 देशों में 9 करोड़ 70 लाख नई भूमिकाएँ उत्पन्न कर सकता है।
लेकिन आप अपने वर्तमान या भविष्य के करियर में एआई टूल्स का उनकी पूरी क्षमता से उपयोग करना सीखकर तैयारी कर सकते हैं। एआई आपके क्षेत्र को कैसे प्रभावित करेगा, इसकी बेहतर समझ देने और आपके डिजिटल कौशल को विकसित करके तैयारी में मदद करने के लिए कई ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
हालाँकि, महत्वपूर्ण बात यह है कि पारस्परिक कौशल या भावनात्मक बुद्धिमत्ता जैसे मानवीय कौशल को बनाए रखने का ध्यान रखें जिन्हें एआई प्रतिस्थापित नहीं कर सकता है। कार्यबल के भविष्य के स्वास्थ्य के लिए डिजिटल और सॉफ्ट कौशल के संयोजन की आवश्यकता है।
तीसरा
इस बयान पर 350 से ज्यादा अधिकारियों, शोधकर्ताओं और इंजीनियरों ने हस्ताक्षर किए हैं। सोचने वाली बात ये है कि जो लोग भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरे को लेकर अब आवाज मुखर कर रहे हैं, वे ऐसे एक्सपर्ट या शोधकर्ता हैं, जिनकी भूमिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास में भी रही है।
चैटजीपीटी-निर्माता ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन, गूगल डीपमाइंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेमिस हासाबिस और एंथ्रोपिक के डारियो अमोदेई तक ने इस बयान का समर्थन किया है। सुपर इंटेलिजेंट एआई के जोखिमों के बारे में पहले भी चेतावनी जारी कर चुके। डॉ. जेफ्री हिंटन और मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर योशुआ बेंगियो ने भी इस मुहिम का समर्थन किया है।
चौथा
एक ब्रेक लें यदि आप असहज महसूस करते हैं, तो डिजिटल डिवाइस बंद कर दें या स्क्रीन से ब्रेक लें। नए एआई टूल का उपयोग करने या सुर्खियाँ पढ़ने से आप चिंतित या अस्थिर महसूस कर सकते हैं। शोध में पाया गया है कि गैर-कार्य संबंधी डिजिटल स्क्रीन का उपयोग कम करने से समग्र रूप से भलाई और मूड में सुधार होता है। विडंबना यह है कि डिजिटल डिटॉक्स जैसे उपयोगी डिजिटल समर्थन उपकरण हैं, जोकि आपके स्क्रीन समय को कम करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।
आप अपने ऑफ़लाइन जीवन को समृद्ध बनाने के लिए एआई या अन्य डिजिटल टूल का उपयोग करने में भी सक्षम हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, सुरक्षित साइकिलिंग मार्ग की योजना बनाने के लिए गूगल मानचित्र का उपयोग करना, या दोस्तों के साथ खाना पकाने की विधि के लिए चैटजीटीपी से पूछना, इस तरह, आप अपने आप को उन बातों की याद दिलाते हुए स्क्रीन ब्रेक ले सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Microsoft Copilot AI क्या है, ये AI टूल बदल सकता है आपका पूरा जीवन।
10+ Freelance AI Jobs: जानें भविष्य के बेहतरीन Freelance AI के नौकरियां
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google