चाइनीज इंटरनेट सेवा प्रदाता और सर्च इंजन कंपनी Baidu ने अपना खुद का AI Bot: ERNIE लॉन्च कर दिया है, जिसको अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसको अभी 4 महीने ही पूरे हुए है और इसने अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ाकर 100 मिलियन से भी ज्यादा कर ली है, जो की एक बहुत बड़ा नंबर है और साथ में आपको बता दे की 2 महीने में ही इस चैट बोट ने 32% की ग्रोथ की है जो की दर्शाता है की यह कितना लोकप्रिय हो रहा है।
वर्तमान में Ai की मांग और जरूरत बढ़ती जा रही है और इसी को देखते हुए और Future की टेक्नोलॉजी को बढ़ते हुए देखने पर Baidu ने अपना AI Chat Bot लॉन्च कर दिया था और देखते ही देखते ERNIE 4.0 में बहुत ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है जिसमे अब तक 37 बिलियन शब्दों को तैयार किया गया है यानी की यूजर्स इसका बहुत इस्तेमाल भी कर रहे है और हो सकता है की आने वाले समय में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाए।
Ai Bot: ERNIE ने दिखाया कमाल
आपको जानकर हैरानी होगी की AI Bot: ERNIE को अगस्त 2023 को ही लांच किया गया था लेकिन इसके बाद यानी की 4 महीनो में इसकी यूजर्स की संख्या 100 मिलियन हो चुकी है जिसमे मात्र 2 महीनो में ही 32% की ग्रोथ भी देखने को मिली है यह एक चाइनीज बोट है जिसको BAIDU ने बनाया है, जो की देखते देखते ही बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।
Ai Bot: ERNIE का इस्तेमाल डेवलपर्स भी कर रहे है
Ernie को बनाना इतना भी आसान नही था और BAIDU ने भी यह जानकारी देते हुए बताया है की इस बेहतरीन AI Bot: बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और ऐसे में यह Bot अच्छे प्रोग्रामिंग कोड भी देता है इसको बताते हुए यह जानकारी दी है की AI Bot: ERNIE का इस्तेमाल लगभग 10.7 मिलियन डेवलपर्स ने भी किया है और यह दर्शाता है को यह डेवलपर्स को भी बहुत पसंद आ रहा है।
Ai Bot: ERNIE का इस्तेमाल हर क्षेत्र में
आपको जानकर हैरानी होगी की इस AI Bot: ERNIE का इस्तेमाल 2 मिलियन से अधिक चीनी इंटरप्राइसेस कर रहे है साथ में आपको जानकर हैरानी होगी की इसमें 3.7 मिलियन कोड को तैयार किया गया है, इसके अलावा यह ट्रैवल प्लान को भी तैयार कर रहे है जिसका इस्तमाल 50 लाख से अधिक ट्रैवल प्लान बनाने में किया गया है।
आपको बता दे की यह मैसेज लिखने में भी माहिर है जिसमे इसने 10.83 मिलियन मैसेज लिखे है जिसको सोशल मीडिया में भी पसंद किया जा रहा है और इन मैसेज को 20 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
AI Ernie Bot from Baidu Reaches 100 Million Users in Chinahttps://t.co/PDQh912upG
— TheHorizon.ai (@TheHorizon_ai) December 29, 2023
Visit https://t.co/l8fNQzV9nN for more AI news.#AI #artificialintelligence #models #erniebot
Ai Bot : ERNIE दे रहा है Google Bard और ChatGpt को टक्कर
चाइनीज इंटरनेट सेवा प्रदाता और सर्च इंजन कंपनी Baidu ने AI Bot: ERNIE की जानकारी देते हुए बताया है की यह बहुत अच्छा और बेहतरीन AI Bot: है जो की यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और यह Google Bard और Chatgpt जैसे शानदार Ai Bot को टक्कर देकर इनसे आगे भी निकल जायेगा।
आपको पता ही होगा की पहले से ही काफी सारे Ai Bot मौजूद थे लेकिन इसके बाद Chatgpt ने इसके यूजर्स की संख्या बहुत बढ़ा दी और उसके कुछ समय के बाद Google ने भी अपना AI Chat Bot: Google Bard लॉन्च कर दिया था जो की जानकारी देने में बहुत ज्यादा शानदार है ऐसे में AI Bot: ERNIE को इनको टक्कर देने में बहुत मुश्किल आयेगी।
Ai Bot : ERNIE क्या होगा भविष्य
आप भी अब यह सोच रहे होंगे की AI की बढ़ती मांग और टेक्नोलॉजी के बढ़ते समय में आने वाले भविष्य में क्या हो सकता है तो आपको बता दे की यह हर एक नौकरी में Impact डाल सकता है इसके लिए आपको अपनी Skills को बेहतर करते जाना है और Ai का इस्तेमाल करना सही prompt देना सीखना है जिससे आप अपने Future को भी सुरक्षित कर सकते है।
यह भी पढ़ें |
BharatGPT को बहुत जल्द Lunch करेंगे, मुकेश अंबानी। जानें पूरी जानकारी।
Bing AI Image Creator क्या है? AI से शानदार Image कैसे बनाएं?
OpenAI का Project Q क्या है? आपके लिए हो सकता है खतरनाक | Project Q Kya Hai in Hindi
DeepFake क्या है, यह कितना खतरनाक है और इसके बचाव के तरीके क्या है? | DeepFake Kya Hai in Hindi