Bing AI Image Creator: अगर आप AI Image बनाना चाहते हैं और तो आपको इसका तरीका मालूम नही होगा। हम आपको Bing AI Image Creator के बारे में बता रहे हैं। यहां से आप AI Image बना सकते हैं। और इनके तरीकों के बारे में भी अच्छे से जान सकते है।
ChatGPT की सफलता के बाद Microsoft Company ने अपने Bing Search Engine को और भी अधिक Advance बना दिया है। Microsoft ने Bing Search Engine के लिए एक और कमाल का AI Tool Lunch कर दिया है जिसका नाम “Bing Image Creator” है। इस AI Tool की मदद से Second में आप कोई भी Text Command देकर आप शानदार AI Photo बना सकते हैं।
Bing Image Creator OpenAI के DALL-E Deep Learning Models पर बनाया गया है। इसमें Users को AI Photos बनाने की अनुमति दी जाती है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि ChatGPT भी OpenAI के Model के तौर पर बनाया गया है।
Bing AI Image Creator क्या है ? – What is Bing AI Image Creator?
क्या है Bing AI Image Creator?: आय दिन आपने आपने बहुत से ऐसे AI Tools को देखा और सुना है कि जिसके माध्यम से आप AI Photos और Videos बना सकते है। Bing का यह Tool भी कुछ उसी Concept पर आधारित है जहा आप अपने Text को बिना किसी दिक्कत से, बल्कि बड़ी आसानी से आप AI Images Generate कर सकते है।
Bing के इस नए AI Tool की मदद से आप आपने दिमागी ख्याल को तस्वीरों में बदल सकते है, बस आपको AI Chat Board को कुछ Text Command यानि Prompt देना है और A Few Seconds में आपके सामने मजेदार तस्वीरें होंगी।
AI Tool का उपयोग कर लोग अपने Personal और प्रोफेशनल दोनों ही कामों को आसान बना रहे हैं। ChatGPT आने के बाद कई Startup Companies इस Direction में काम कर रही है। आमतौर पर जरूरत पड़ने पर लोग Photo Google पर Search कर इसे Download करते हैं। लेकिन आज के Time में अपनी जरूरत के अनुसार AI Tool को Command देकर भी photos बना सकते हैं। Bing AI Image Creator का उपयोग ना केवल Computer और Laptop में बल्कि SmartPhone में भी किया जा सकता है। Bing AI Image Creator से AI Photos बनाने के इन सभी Step को Follow करे।
यह भी पढ़ें | 10+ Freelance AI Jobs: जानें भविष्य के बेहतरीन Freelance AI के नौकरियां
Bing AI Image Creator के लिए क्या होना चाहिए – What Needs to happen for Bing AI Image Creator ?
Microsoft’s के Bing search engine के में AI-Image Generator का उपयोग करने के लिए user के पास Internet Connection होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा इस Tool का उपयोग करने के लिए Microsoft Account भी जरूरी होगा। किसी भी Web Browser पर Bing की Official Website पर Tool का उपयोग किया जा सकेगा।
Image के लिए AI का उपयोग कैसे करें – How to Use AI for Image ?
Bing के Image search section में नए Features AI- Image Generator का उपयोग किया जा सकता है। Image Generator का उपयोग करने लिए नीचे दिए गए Point को ध्यान पूर्वक पढ़े।
- सबसे पहले Microsoft Bing AI की Website www.bing.com/create पर जाएं।
- इस Website पर जाकर सबसे पहले अपना“Prompt”यानि अपने Image का Text लिखना है जो आप बनाना चाहते है। उदहारण के लिए आपको खेत में काम करते हुए एक बन्दर की Image चाहिए तो आप लिखे “a monkey working in village fields” या जो भी आप Image बनाना चाहते है। फिर “Join & Create” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने Microsoft Account से login करना होगा, अगर आपके पास कोई Microsoft Account नहीं है तो आप Create New One पर Click कीजिए और कुछ Steps में अपना Account बना ले। Account बनते ही आपका Create Image होना शुरू हो जायेगा। कुछ ही seconds में आपके Screen पर आपके द्वारा दिए गए Prompt के Base पर कुछ Image दिख जाएगी ।
- पहली बार में तो आपको Perfect Image नहीं मिलेगी, लेकिन लगातार प्रयास के बाद आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि क्या Command देना है। ध्यान रहे कि Image की Quality आपके Command पर ही निर्भर करती है।
- Bing Image Creator आपको पहली बार 25 Boost देता है जो आपके AI Image को तेजी से बनाने में मदद करता है।
- अगर आपको अपने Prompt के लिए कोई अच्छा Idea नहीं मिल रहा है तो आप “Surprise Me” पर Click कर सकते है, जिसके बाद Bing का AI Tool आपके लिए कुछ मजेदार Prompt Ideas Generate करेगा।
- Bing के द्वारा AI Image के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा।
- Image Generator होने के बाद इसे Download किया जा सकेगा।
Bing AI Image Creator OpenAI के मॉडल पर है आधारित – Bing AI Image Creator is Based on OpenAI Model
Bing AI Image Creator Open AI के Learning Platform DALL-E पर आधारित है। इसमें आपको कई भाषाओं के Support देखने को मिलेंगे फिलहाल यह English को Support करता है। Company की ओर से जारी सूचनाओं के अनुसार इसमें हिंदी और कई क्षेत्रीय भाषाओं को जोड़ने की योजना है। Microsoft ने Article Post में जानकारी देते हुए बताया है कि Bing और Microsoft Edge के माध्यम से Company AI Tool का उपयोग कर Bing AI Image Creator बना रही है। इसमें कई नए Content और Chat के लेवल को बढ़ाने के लिए Tools भी देखने को मिल रहे है।
Conclusion
आज के इस Articles Post में हमने आपको Bing AI Image Creator से जुड़े सारी जानकारी को अच्छे तरीकों से बताया है की आप कैसे Bing AI Image Creator से एक Bing AI Image बना सकते है। उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत Helpful मिली होगी और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे Comment में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। अगर कोई जानकारी हमसे गलती से छूट गौ हो तो आप हमे Comment Box में Comment जरुर करें।
FAQ:—
Bing AI Image Creator क्या है?
Bing AI Image Creator एक Free AI Tool है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने टेक्स्ट को बेहतरीन AI Images बना सकते है।
Bing Image Creator Prompts क्या है?
अन्य AI Tool की तरह ही आपको Bing में भी AI Image बनाने के लिए Prompts की जरूरत होती है, “Prompts” वह शब्द होता है जो आप AI Image को भेजते है जिसके आधार पर आपका Generate Photo होता है।
यह भी पढ़ें | ChatGPT क्या है ? | ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं?