AI Feature in Truecaller: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Truecaller ने यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया है। ट्रूकॉलर का यह फीचर यूजर्स के पास आने वाले AI जेनरेटेड स्पैम वॉइस कॉल्स को ब्लॉक कर देगा।
पिछले दिनों जिस तरह से AI के जरिए आवाज बदलकर स्कैम के मामले सामने आए हैं, उसे देखते हुए ट्रूकॉलर का यह फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होने वाला है। इससे पहले भी ट्रूकॉलर ने स्कैम डिटेक्शन, स्कैम कॉल ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स यूजर्स के लिए रोल आउट किए हैं। आइए, जानते हैं ट्रूकॉलर के इस नए फीचर के बारे में और जानेंगे कि यह कैसे काम करता है।
Truecaller का यह फीचर रियल टाइम में कॉल की जांच कर सकता है। यह AI बेस्ड कॉल स्कैनर यूजर के मोबाइल पर आने वाले कॉल को रियल टाइम में चेक करके यह पता लगा लेगा कि जो कॉल आई है, उसमें रियल आवाज है या फिर AI के जरिए आवाज जेनरेट की गई है।
कंपनी ने अपने X हैंडल से इस फीचर के बारे में जानकारी शेयर की है। ट्रूकॉलर ब्लॉग के मुताबिक, यह AI कॉल स्कैनर फीचर आने वाले कॉल में कॉलर की वॉइस को कुछ सेकेंड के लिए रिकॉर्ड करता है और जांच करता है कि वह आवाज रियल है कि नहीं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे करेंगे इस नए फीचर का उपयोग
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, Truecaller के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। सबसे पहले अपने फ़ोन में Truecaller ऐप डाउनलोड करके रखें, जिसमें अपने नंबर से लॉग इन करें। जब भी आपके पास कॉल आता है तो ऐप में बस एक बजन को प्रेस करने के बाद रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। थोड़ी सी रिकॉर्डिंग करके ही यह पता लग जाएगा की आवाज मशीन की है या किसी व्यक्ति की है।
कंपनी के CEO Alan Mamedi के अनुसार ट्रूकॉलर ऐसा पहला ऐप बन गया, जिसमें फ्रॉड को रोकने के लिए AI वॉइस डिटेक्शन फीचर दिया गया है। अभी इस तकनीक को और ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है।
Truecaller का यह नया फीचर फ्रॉड से बचाएगा
आपको बताते चले कि, Truecaller अपने ग्राहकों को धोखे से बचाने के लिए ट्रूकॉलर ने AI कॉल स्कैनर नाम के नए फीचर को लाया है। ये अभी Android फ़ोन के लिए शुरू किया गया है, जिसे आईफोन यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा। अभी अमेरिका में ये सर्विस शुरू हो गई है, जो जल्द ही भारत और अन्य देशों में शुरू की जाएगी।
पलभर में पकड़ सकते है निकली हुई आवाज
वैसे तो AI की सहायता से लगभग 3 सेकंड में ही किसी की भी आवाज को कॉपी किया जा सकता है। इसकी मदद से जालसाज आपके दोस्त या रिश्तेदार बनकर आपसे बात करते हैं, जिससे आपको लगेगा वो किसी मुसीबत में है।
AI कॉल स्कैनर को चालू करने का सही तरीका क्या है
- सबसे पहले यूजर को Truecaller को अपने स्मार्टफोन के डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप के तौर पर सेट करना होगा।
- इसके बाद कॉल आने पर यूजर को स्क्रीन पर Start AI Detection का प्रॉम्प्ट दिखाई देगा।
- अगर, यूजर को कॉलर की आवाज को लेकर कोई संदेह है तो वो इस प्रॉम्प्ट पर टैप कर दें।
- इसके बाद कॉल कुछ सेकेंड के लिए होल्ड पर चली जाएगी और यूजर को स्क्रीन पर Analysis दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि AI मॉडल कॉल की जांच कर रहा है।
- इसके बाद फोन की स्कीन पर नोटिफिकेशन आएगा, जो बताएगा कि आने वाला कॉल में AI वॉइस का यूज किया गया है कि नहीं किया गया है।
एंड्रॉयड के नए वर्जन 14.6 के रूप में हुआ लॉन्च
कंपनी ने इस नए फीचर को एंड्रॉयड पर एप के नए वर्जन 14.6 के रूप में लॉन्च किया है, जो Truecaller के प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल इस फीचर को अमेरिका के लिए शुरू किया गया है। कंपनी ने बताया है जल्द ही भारत में भी इस नए अपडेट को लाया जाएगा।
ये भी पढ़े:
Truecaller से परमानेंट हटाना है अपना फोन नंबर तो ये रहेगा आसान तरीका, छुटकियों में होगा काम !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
Having read this I believed it was extremely enlightening.
I appreciate you taking the time and effort to put this short article together.
I onnce again find myself spending a llot of time both reading and leaving
comments. But so what, itt was still worth it! https://glassiuk.wordpress.com/