AI Voice Cloning Scam: आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे जा चुकी है जिसमें कई सारे ऐसे आसान तरीके हैं जिससे हम अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी कार्य हैं जिनमें हमको नुकसान हो सकता है यानी कि कुछ ऐसे टेक्नोलॉजी वर्तमान में आ चुके हैं जिससे Scam होना शुरू हो चुका है इसमें सबसे तेजी से Ai ने अपना कदम रखा है जिसमें हमको कई सारे अदभुत Features देखने को मिलते हैं इसी में हमको एक फीचर AI Voice Cloning का भी मिलता है जिसके सहारे अब AI Voice Cloning Scam होना शुरू हो चुका है।
Ai ने बदलती दुनिया में बहुत अच्छी भागीदारी की है इसमें आपको बहुत से ऐसे अद्भुत फीचर्स देखने को मिलते है जो कि हमको हमारे सभी छोटे-मोटे कार्यों में मदद करता है ऐसे में Technology की भर्ती दुनिया में Scam भी बढ़ते जा रहे हैं और वर्तमान में एक Scam सामने निकल कर आ चुका है जिसको हम AI Voice Cloning Scam कर सकते हैं इसमें वॉइस क्लोनिंग की सहायता से हमारे साथ स्कैम हो रहे है इसीलिए आज के लेख में हम आपको इस स्कैम से सचेत करने के लिए AI Voice Cloning Scam के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप भी इस scam से सचेत रह सकते है।
क्या है AI Voice Cloning Scam?
आपको जानकर हैरानी होगी कि Ai ने बदलती दुनिया में और बदलती Technology में अपना बहुत अच्छा योगदान दिया है लेकिन इस बढ़ती टेक्नोलॉजी में Scam की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इसी तरीके से Ai के कमल के फीचर जिसमें हम अपनी वॉइस को क्लोन करके बातचीत कर सकते हैं और इसी फीचर का फायदा उठाकर Scam होने लगे हैं जिसमें अब Scammer आपके किसी जान पहचान और करीबी की आवाज को Clone करके आपसे पैसे के डिमांड करते हैं और आप भी उसको अपना करीबी समझकर पैसों की डिमांड पूरी कर देते हैं और फिर आपको बाद में समझ आता है कि आपके पैसे एक Scam में जा चुके हैं तब तक बहुत ज्यादा देर हो चुकी होती है।
AI Voice Cloning Scam से कैसे बचे ?
अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है तो आपको परेशान रहने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह Scam इस टाइम कभी भी किसी के भी साथ हो सकता है तो बस आपको इस बढ़ती टेक्नोलॉजी में खुद को इन सारे Scam से बचा कर रखना है और हमेशा सचेत रहना है और कोशिश करनी है कि आप ऑनलाइन या फोन पर आए कॉल या मैसेज पर ज्यादा विश्वास ना करें इसके बाद अगर आपको इस स्कैम से बचाना है और सचेत रहना है तो आपको नीचे दिए गए तरीकों का पालन करना चाहिए :
आपको बता दे कि यह इस टाइम वर्तमान में ज्यादा चल रहा है तो इस समय आपको सचेत रहने की आवश्यकता है और जब आपको इस टाइम के बारे में पता चल चुका है तो आपको ध्यान रखना है और अपने करीबी और सभी जान पहचान के लोगों को भी इस टाइम के बारे में बात कर सचेत करना है जिससे इस स्कीम में कोई अन्य ना फस सके।
- आपको ध्यान रखना है कि आप कॉल या मैसेज पर ज्यादा विश्वास ना करें।
- आपको अगर कॉल करके कोई पैसे की डिमांड करता है तो उसको वीडियो कॉल करें और पहले पुष्टि करें कि वह आपका करीबी है या नहीं।
- अगर आपको कोई कॉल या मैसेज पर पैसे की डिमांड कर रहा है तो आपको जब तक पुष्टि न हो जाए कि वह आपका करीबी ही है और आपके साथ कोई स्कैम नहीं हो रहा है तभी आपको अपने पैसे देने हैं अन्यथा आपको अपने पैसे देने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
- आपको कोशिश करनी है कि आप ज्यादा कॉल या मैसेज के विश्वास पर किसी को पैसे का लेनदेन ना करें।
- ध्यान है कि अगर आपको कोई वीडियो कॉल करके भी पैसे की डिमांड कर रहा है तो आप उसकी आंखों पर ध्यान दें क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि वह Ai के सहारे आपको कोई तस्वीर या वीडियो दिखा कर भी आपसे पैसे की डिमांड करें इसके लिए आपको उस वीडियो पर भी ज्यादा भरोसा नहीं करना है बल्कि पूरी तरीके से इसकी पुष्टि करनी है।
यह भी पढ़ें |
BharatGPT को बहुत जल्द Lunch करेंगे, मुकेश अंबानी। जानें पूरी जानकारी।
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य
LG AI Robot | LG ने लॉन्च किया होम मैनेजर रोबोट, करेगा घर के सारे काम
Bing AI Image Creator क्या है? AI से शानदार Image कैसे बनाएं?
DeepFake क्या है, यह कितना खतरनाक है और इसके बचाव के तरीके क्या है? | DeepFake Kya Hai in Hindi