Airtel 199 Recharge Plan: रिलायंस जियो के बाद एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास इस समय करीब 39 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं। एयरटेल हमेशा से ही अपनी बेहतरी नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए जानी जाती रही है। यही वजह है कि महंगे प्लान्स होने की बावजूद करोड़ लोग एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल जियो के साथ साथ एयरटेल ने भी जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की थी। महंगे प्लान्स से बचने के लिए यूजर्स लगातार सस्ते प्लान्स की तलाश में और यही वजह से कंपनी के ग्राहकों दूसरी तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। अब एयरटेल ने अपने यूजर्स को एक बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता प्लान ऐड किया है जिसमें 200 रुपये से कम कीमत में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, तो यह प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं।
Airtel का 199 रूपए वाला किफायती प्लान
एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता प्लान जोड़ा है। इसमें 199 रुपये में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री SMS भी ऑफर किये जाते हैं। इस प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें फ्री हैलोट्यून्स सर्विस, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के जरिये फ्री टीवी शोज, मूवीज और लाइव टीवी चैनल्स शामिल हैं।
इन यूजर्स के लिए है शानदार विकल्प
अगर आप कंपनी के ऐसे यूजर हैं जिन्हें इंटरनेट डेटा की अधिक जरूरत नहीं पड़ती तो यह प्लान आपको जरूर पसंद आएगा। एयरटेल ने ग्राहकों को राहत देते हुए लिस्ट में 199 रुपये का एक दमदार रिचार्ज प्लान ऐड किया है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
इस रिचार्ज प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं जिसमें आपको फ्री हैलोट्यून्स की भी सर्विस मिलती है। इसके अतिरिक्त आपको एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के जरिए फ्री टीवी शोज, मूवीज और लाइव टीवी चैनल्स देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े ! Airtel ने होली पर अपने यूजर की कराई मोज़, लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान!