Amazon Sale: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, बदलते हुए वक्त के साथ युवाओं के बीच गेमिंग का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। एंटरटेनमेंट के अलावा गेम्स से कमाई करना आजकल के जनरेशन में एक नया फैशन बन गया है और तमाम युवा घर बैठे इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं।
यही वजह है कि मार्केट में गेमिंग के लिए स्पेशल Laptop डिजाइन किए जाते हैं, जोकि एडवांस फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन डिजाइन और तगड़े प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनपर गेम खेलना तो मजेदार होता ही है। इसके अलावा ये ऑफिस, पर्सनल यूज के लिए भी बेहतरीन हैं। मार्केट में एचपी, आसुस, एसर, लेनोवो और डेल जैसे टॉप ब्रैंड्स इन लैपटॉप्स को बनाते हैं, जिनका युवाओं के बीच हाई डिमांड रहता है।
यदि आप भी ऑनलाइन एक अच्छा गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि सबसे अच्छा ऑप्शन कौन सा रहेगा तो आपकी इस परेशानी का हल हमारे पास है।
जी हां, हम आपके लिए ऐसे छह ऑप्शन फिल्टर करके लाएं है, जिनमे से आप अपने लिए एक बेस्ट लैपटॉप को चुन सकते हैं। इस तरह से आपका पैसा, समय दोनों बचेगा और बिना ज्यादा मेहनत किए आप सबसे बेहतरीन लैपटॉप पर गेमिंग एंजॉय कर पाएंगे। तो चलिए उनके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
पूरे 33% छूट पर मिल रहे बेस्ट गेमिंग लैपटॉप
जानकारी के मुताबिक, अमेज़न ने अपने ग्राहकों के लिए रेगुलर कुछ ना कुछ सेल ऑफर में लाता ही रहता है, लेकिन इस बार अमेज़न ग्रेट समर सेल ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं। इस छूट में लगभग हर प्रोडक्ट पर आपको भारी मात्र में डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं, जैसे आप निचे दी लिस्ट में गेमिंग लैपटॉप पर आकर्षक ऑफर देख सकते हैं। इस अनोखा मौका को जाने ना दे, इसके बाद इस तरह के ऑफर महीनों बाद आपको देखने को मिलने वाले हैं।
HP OMEN Gaming Laptop – 33% ऑफ
पहला स्थान पर हाईएस्ट लैपटॉप डिस्काउंट के साथ आ रहा है, बता दें यह लैपटॉप नया लॉन्च किया गया है। और इस लैपटॉप के फीचर को देखते हुए, 50 से ज्यादा ग्राहकों के द्वारा यह अभी तक खरीदा जा चूका है। इस HP ब्रैंडन के OMEN गेमिंग लैपटॉप में AMD Ryzen 7 6800H, स्टोरेज 8GB RTX 3070Ti GPU देखने को मिल रही है। इसका स्क्रीन साइज 16.1-इंच (40.9 सेमी) आ रहा है।
यह लैपटॉप QHD डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट, 16GB DDR5, 300 निट्स, 1TB SSD, RGB बैकलिट KB, B&O और डुअल स्पीकर के साथ आ रहा है। इस लैपटॉप का वजन 2.37 किग्रा आ रहा है, इसमें आपको स्पीकर अभी अच्छा खासा साउंड आउटपुट देने वाले मिल रहे हैं। इस लैपटॉप को बैटरी भी लॉन्ग लास्टिक चलने वाली है। यह आपको 99,990 रुपये की कीमत में मिल जायेंगे।
HP Victus Gaming Laptop – 34% ऑफ
दूसरे स्थान पर एचपी विक्टस के इस Best Laptop को ही ले लीजिए, इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। यही वजह है कि इसे खरीदना आपके लिए अच्छा रहेगा और इस पर एक बार गेम खेल लिया तो मजा आ जाएगा। यह सिल्वर कलर का ये लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन के साथ आता है। इसमें आपको 8GB रैम मेमोरी, विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा बैकलिट कीबोर्ड, एंटी ग्लेयर कोटिंग और न्यूमेरिक कीबोर्ड जैसे स्पेशल फीचर्स मिलेंगे।
इस लैपटॉप के साथ आपका गेमिंग एक्सपीरियंस यकीनन काफी अच्छा होने वाला है। माइक्रो एज डिस्प्ले होने के कारण आप क्लियर पिक्चर के साथ गेम्स एंजॉय कर पाएंगे। इतना ही नहीं लैपटॉप की 70Wh पावरफुल बैटरी और प्री लोडेड पॉपुलर गेम्स आपके मनोरंजन को दोगुना कर देंगे। यह लैपटॉप आपको 56,939 रुपए की कीमत में मिल जायेंगे।
ASUS TUF F15 Gaming Laptop – 31% ऑफ
तीसरे स्थान पर यह गेमिंग लैपटॉप 15.6 डिस्प्ले साइज में आ रहा है, जिसमें प्रोसेसर इंटेल कोर i7 ऐड है। इस लैपटॉप में F15, FHD 144Hz के साथ 11वीं जेनेरशन मिल रही है। इस लैपटॉप में 16GB/512GB SSD और विंडोज 11 मिल रहे हैं। लैपटॉप की बैटरी 90WHrs तक चलने वाली है, जिसके कारण आपको ज्यादा देर लैपटॉप चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
इस लैपटॉप का कलर ब्लैक और वजन 2.30 Kg है, पिछले महीने में इस लैपटॉप को 300 से ज्यादा कस्टमर द्वारा खरीदा जा चूका है। यह Amazon Deals वाला लैपटॉप पीसी गेम हेलो इनफिनिट, फोर्ज़ा होराइजन 5, एज ऑफ एम्पायर IV जैसे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए फ्री पास लेकर आ रहा है। यह आपको 67,990 रुपय की कीमत में मिल जायेंगे।
Acer Octa-Core Nitro 5 Gaming Laptop – 34% ऑफ
चौथे स्थान पर विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला ये लैपटॉप गेमर्स को जरूर लेना चाहिए। इसका 15.6 इंच स्क्रीन, 16GB रैम और डेडिकेटेड ग्राफिक कार्ड इसे खास बनाते हैं। साथ ही आपको इस Gaming Laptop में वेब कैम भी दिया गया है। इसका सीपीयू मॉडल ऑक्टा 8 प्रोसेसर Ryzen 7 है, जो हाई स्पीड गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।
यह लैपटॉप गेमिंग के अलावा मूवी देखने, पर्सनल या ऑफिस वर्क के लिए भी यूज कर सकते हैं। कुल मिलाकर इसे खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है, तो उम्मीद है कि फीचर्स जानने के बाद आप इस लैपटॉप को खरीदने का मन बना पाएंगे। इस लैपटॉप को आप 69, 990 की कीमत में खरीद सकते है।
Lenovo IdeaPad Gaming Laptop – 30% ऑफ
पांचवे स्थान पर जोकि सबकी पहली पसंद बना हुआ है, लेनोवो ब्रांड का यह लैपटॉप 3 AMD Ryzen 5 6600H के साथ आ रहा है। इस Amazon Sale 2024 में मिल रहे लैपटॉप में FHD IPS 120Hz प्रोसेसर, विंडो 11, 4GB सस्टोरेज, RGB कीबोर्ड, एलेक्सा और 3 माह का गेम पास, साथ मिल रहा है। इस पर 24 बैंक ऑफर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
इस गेमिंग लैपटॉप में 3 15ARH7, हार्ड डिस्क का आकार 512 GB और CPU मॉडल रायज़ेन 5 मिल रहा है। यह रैम मेमोरी स्थापित साइज 16 GB के साथ आ रहा है। इस लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 होम मिल रही हैं, जो इसको खरीदने के लिए और भी बेस्ट ऑप्शन बना रही हैं। यह आपको 68,990 रूपए की कीमत में मिल जायेंगे।
Dell Core i5 Gaming Laptop- 27% ऑफ
छठे स्थान पर Dell का लैपटॉप आ रहा है। यह आपको 15.6 इंच का स्क्रीन, Core i5 सीपीयू मॉडल, 8GB रैम और विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलेगा। इसके अलावा इस Best Gaming Laptop का बैकलिट कीबोर्ड इसे गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाता है और डेडिकेटेड ग्राफिक कार्ड होने के कारण इस पर आप बिना किसी रूकावट के साथ ढेरो गेम्स खेल सकते हैं।
यह लैपटॉप 12th जेनरेशन इंटेल Core i5 प्रोसेसर इसे स्पीडी बनाता है। इस कारण गेमिंग ही नहीं बल्कि आप ऑफिस वर्क और पर्सनल यूज के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। डेल के इस लैपटॉप में आपको नॉन टच, एंटी ग्लेयर 15.6 फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके आलावा इसमें ‘आपको कनेक्टिविटी के लिए 5 अलग-अलग पोर्ट दिए गए हैं, जिससे कोई भी आउटपुट डिवाइस कनेक्ट करने में आपको दिक्कत नहीं आएगी। यह लैपटॉप आपको 69, 490 की कीमत में मिल जायेंगे।
ये भी पढ़े:
Second Hand Laptop खरीदने से पहले रखे इन चीज़ो का ध्यान !
Amazon Sale: अरे बाप रे ! Amazon पर आधी दामों में मिल रही है HP और Dell के दमदार फीचर्स वाला Laptop
Top Laptop Company: जानें भारत में सबसे लोकप्रिय 05 Laptop Company की पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google