Apple Earbuds: आज के जनरेशन में Apple का डिवाइस काफी महंगी होती जा रही है। अगर आप भी Apple Earbuds खरीदने की सोच रहे है तो आपको करीब 20 से 25 हजार रुपये देने होंगे। ऐसे में यूजर्स Apple AirPods की जगह नॉर्मल इयरबड्स का ही उपयोग करते हैं। हालांकि अब बहुत जल्द आपका सपना साकार होने वाला है। तो चलिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है।
Apple लांच करने जा रहा है सस्ता इयरबड्स
Apple Company की ओर से आप बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते है। जी हां, आपने सही पढ़ा Apple की Company अब बजट के अंडर एक Earbuds लांच करने जा रही है, जिसका नाम Apple AirPods Lite है। इस सस्ते AirPods को लेकर की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा मानना है कि, Apple AirPods Lite को इसी साल में ही लॉन्च किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस इयरपॉड्स के लॉन्च को लेकर कई माह पहले से लीक रिपोर्ट जारी कर दी गई हैं।
कितनी रहेगी इस इयरबड्स की कीमत?
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि, इस नए AirPods Lite को करीब 99 डॉलर यानी 8000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। और यह इंडियन मार्केट के लिए Apple का हिट कदम हो सकता है। हालांकि इंपोर्ट ड्यूल और अन्य टैक्ट के बाद AirPods Lite की कीमत भारत में करीब 10,000 रुपये हो सकती है।
लेकिन भारत की बात करें, तो यह भारत में ठीकठाक इयरबड्स 5000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में आते हैं। हालांकि इन अफोर्डेबल इयरबड्स में पॉपुलर फीचर्स जैसे ANC फीचर्स नहीं दिए जा सकते हैं। इयरबड्स थोड़े छोटे होंगे। साथ ही इस Earbuds में वायरलेस चार्जिंग हटाया जा सकता है। इयरबड्स में यूएसबी सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा।
Apple AirPods को कब लांच किया जायेगा?
हालाँकि कंपनी की तरफ से Airpods को लेकर लांच की कोई जानकारी नहीं मिली| ऐपल एयरपॉड लाइट को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसको लेकर कोई सटीक जानकारी मौजूद नहीं है।
Apple AirPods की डिज़ाइन?
हम काफी हद तक सुरक्षित रूप से शर्त लगा सकते हैं कि एयरपॉड्स लाइट इन-ईयर हेडफ़ोन होंगे, जो लगभग निश्चित रूप से कंपनी के अब-प्रतिष्ठित सफेद रंग में रंगे होंगे और संभवतः स्टेम डिज़ाइन के साथ होंगे। वे अपने से AirPods 2 के लंबे तने वाले, डबल-टैप-कंट्रोल डिज़ाइन पर एक अपडेट थे, जिसे Apple ने अब भविष्य के मॉडलों के लिए मजबूती से हटा दिया है।
Apple AirPods की sound quality
अगर हम इसकी साउंड क्वालिटी की बात करे तो इसमें साउंड की क्वालिटी बिरिलियंट के रूप में दी गई है। AirPods 3 एक संतुलित और शालीनता से विस्तृत ध्वनि प्रदान करता है, और हमने ध्वनि गुणवत्ता विभाग में प्रो 2 मॉडल को पांच सितारा वर्ग के नेता के रूप में माना।
ईमानदारी से कहूं तो, अधिक बजट मॉडल में AirPods 3 की ध्वनि की गुणवत्ता उतनी दूर नहीं होगी जितनी हम आजकल $99 की जोड़ी से उम्मीद कर सकते हैं। यह हमारे कानो के लिए भी ज्यादा इफेक्ट नहीं डालता है।
ये भी पढ़े:
आज ही ख़रीदे ये 999 रुपये वाला धांसू Fire Band Nova नेकबैंड, 40 घंटे बैटरी बैकअप के साथ !
UX-W200 TWS : BoAt को टक्कर देने आ गया Unix, मचा रहा है धमाल
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।