Apple iPhone 17 Series: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, iPhone 16 Series को साल की दूसरी छमाही में लांच किया जाएगा। और Apple की इस फ्लगैशिप स्मार्टफोन सीरीज के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लीक हो चुकी है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर कैमरा डिजाइन आदि चीजों के बारे में बताने जा रहे है। बता दे कि इस iPhone सीरीज में एप्पल Android स्मार्टफोन वाला खास फीचर दे सकता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
iPhone 17 में मिलेगा छोटू सा डिस्प्ले?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED पैनल दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि अपकमिंग iPhone 17 Plus में इससे छोटा डिस्प्ले मिलेगा।
हालाँकि बाजारों में जो Plus और Max मॉडल अवलेबल हैं, उनमें प्रोमोशन 120Hz डिस्प्ले की कमी है। और Apple अपकमिंग iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दे सकता है. वहीं, iPhone 16 में 6.1 इंच और 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। तो चलिए इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
iPhone 17 Series Leak Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | iOS v19 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.8 inches, 1284 x 3200 px, 120 Hz Display with Small Notch |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 12 MP Dual Rear & 12 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Bionic A18, Octa Core Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
6. | Battery (बैटरी) | 5100 mAh Battery with Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
iPhone 17 Series Message
आपको बताते चले कि, iOS 17 के साथ Apple यूजर्स को पहले से ज्यादा इंटरेस्टिंग मैसेजिंग का एक्सपीरियंस मिलता है। नई स्टिकर लाइब्रेरी में यूजर्स को लाइव फोटो से बने लाइव स्टिकर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इन स्टिकर्स को यूजर्स दूसरे ऐप्स में भी कर सकते हैं। मैसेज को मिले नए फीचर्स की बात करें तो रिप्लाई के लिए क्विक जेस्चर, लोकेशन शेयर और लास्ट मैसेज में जम्प करने का ऑप्शन मिलता है।
iPhone 17 Series Call Screen Customize
वैसे तो Apple में नए अपडेट के साथ Phone ऐप में यूजर्स को कॉल स्क्रीन को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है। यूजर्स अपनी पसंद के फॉन्ट, मीमोजी और दूसरे एलिमेन्ट्स यूज कर सकते हैं।
इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स अपने कॉल स्क्रीन को यूनीक और अलग-अलग कॉलर्स के लिए कॉल स्क्रीन कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके साथ ही iOS 17 के नए लाइव वॉइसमेल फीचर्स में यूजर्स इनकमिंग कॉल के लाइव ट्रैन्स्क्रिप्शन का ऑप्शन मिलता है, जिससे यूजर्स वॉइसमेल को पढ़ सकते हैं।
iPhone 17 Series Journal Apps
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, IOS के लेटेस्ट अपडेट के साथ जर्नल ऐप में यूजर्स को डिजिटल जर्नल में अपने विचारों, और अनुभवों को आसानी से लिखने का फीचर्स मिलता है। इसकी मदद से यूजर्स इंपोर्टेट मोमेन्ट्स और मैमोरी को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स जर्नल्स में फोटो, मैप लोकेशन और म्यूजिक लिंक भी एड कर सकते हैं।
iPhone 17 Series Standby Features
इस नए अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को नया स्टेंडबाय फीचर्स मिलता है, जिसमें iPhone स्मार्ट डिस्प्ले में कंवर्ट हो जाती है जिसमें आप समय और फोटो डिस्प्ले में लगा सकते हैं। इस फीचर की मदद से बैटरी लाइफ को ऑप्टिमाइज किया जा सकता है।
iOS 17.5 update will introduce these new features to your iPhone #iOS175 #iPhonehttps://t.co/vDC8lo8tsu
— Express Technology (@ExpressTechie) April 23, 2024
iPhone 17 Series LTPO Panel
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, iPhone 16 सीरीज भी प्रोमोशन डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट नहीं करेगी। iPhone 17 और iPhone 17 Plus पहले ऐसा मॉडल होंगे, जिनमें LTPO पैनल मिलेगा और इनकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz होगा। इससे पहले प्रो मॉडल ही LTPO पैनल के साथ आए हैं. इसके अलावा लीक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
ये भी पढ़े:
Apple iPhone 16 Pro Max के लीक हुई कवर, पिल-शेप्ड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गाय है !
iphone 13 Flipkart Sale: फिर सस्ता हुआ iPhone 13, अब सबके बजट में आया फ़ोन !
iPhone 15 Sale: होली के बाद iPhone 15 पर मचा लूट, 17 हजार में मिल सकता है 80 हजार वाला फोन
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit- Google