Ather Rizta Electric Scooter: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Ather Energy ने अपने पहले फैमिली ई- स्कूटर को लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है। ऑटोमोबाइल कंपनी ने इसे Rizta नाम दिया है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटेट को 6 अप्रैल को लांच की जाएगी। ब्रांड ने घोषणा की है कि ग्राहक 999 का टोकन अमाउंट देकर इशे प्री-बुक कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट की जा सकती है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए क्या है Ather Rizta में खासियत?
वैसे तो जानकारों के मुताबिक, Ather Rizta की कई साडी जानकारियां सामने आई है। पहली बात तो यह की इस स्कूटर में बड़ी सीट दी गई है, जोकि सेगमेंट में सबसे बड़ी होगी। ऑफर में एक टचस्क्रीन भी होगी, जोकि ड्राइवर के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगी।
इसे गूगल मैप्स और एथर स्टैक के नवीनतम वर्जन के साथ आना चाहिए जो ब्रांड का यूजर इंटरफेस है। इसके अलावा ऑफर पर OTA अपडेट भी होने की संभावना है। एथर रिज्टा के लिए ऑल-एलईडी लाइटिंग की भी लॉन्चिंग करने की तैयारी में है। ब्रांड ने इसे अभी हाल ही में इसके वाटर वेडिंग टेस्ट का वीडियो भी जारी किया था।
अपकमिंग Ather Rizta की फीचर्स?
आने वाली Ather Rizta Electric Scooter में शामिल है ये सारि खूबियों, इसमें एथर 450X के लुक को साझा करता हुआ एक TFT डैश को शामिल। साथ ही एथर रिज्टा को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला है, जोकि 450 सीरीज से काफी बड़ा है। इससे यह पता चलता है कि रिज्टा भी बढ़े हुए आयामों वाला एक स्कूटर होगा, जोकि इसकी व्यावहारिकता को बढ़ाएगा। साथ ही स्कूटर में एक पारंपरिक चाबी भी होगी, जिसका मतलब है कि जो ग्राहक पारंपरिक IC इंजन वाले स्कूटर से आ रहे हैं उनके लिए बदलाव करना आसान होगा।
Ather Rizta के लिए आएगा अलग से हेलमेट?
एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि, एथर रिज्टा में शायद स्पीकर्स ना मिलें, क्योंकि यह फीचर Halo हेलमेट में दिया जा सकता है। हालाँकि, हेलो एथर का एक नया हेलमेट है जिसे इसी इवेंट में लांच किया जा सकता है। अभी फिलहाल में तो कंपनी इस हेलमेट के डेवलपमेंट पर काम कर रही है. कम्युनिटी डे में इस हेलमेट से पर्दा उठाया जा सकता है।
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर बनाने के लिए कंपनी एक नए सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है, रिज्टा को सपोर्ट देने के लिए कंपनी AtherStack 6 का उपयोग कर सकती है। इस सॉफ्टवेयर अपेडट पर काम चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए यह एक बड़ा OTA अपडेट होगा।
Never miss a message from your family even when you are riding. Ather Rizta, unveiling on 6th April.
— Ather Energy (@atherenergy) March 29, 2024
Pre-book it on https://t.co/oQmW3ZDQ3l#AtherRizta #FamilyScooter #WhatsApp pic.twitter.com/ddiCZ1tnfb
Ather Rizta का है सस्ता वर्जन?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Ather 450X की तरह एथर रिज्टा को 2.9kWh बैटरी पैक में दो वेरिएंट्स के साथ लांच किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है। इसमें पहला LCD डैश के साथ सस्ता वर्जन हो सकता है। और दूसरे वर्जन के तौर पर रिज्टा में टचस्क्रीन TFT कंसोल मिल सकता है। एथर ने कंफर्म किया है कि इसमें चार्जिंग सॉकेट दिया जाएगा।
ये भी पढ़े:
लांच से पहले लीक हुई, Samsung Galaxy M15 5G की प्राइस, देखें फीचर्स !
लांच हुआ Itel S24, 108MP कैमरा 8GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ, पढ़े पूरी जानकारी !
Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लांच, Samsung और Google को देगी टक्कर !
अरे बाप रे ! SAMSUNG Galaxy S22 5G पर बंपर डिस्काउंट, पूरे 46000 रुपये की बचत !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image