Infinix Note 40 Pro 5G: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने पिछले कुछ सालों में कई सारे दमदार स्मार्टफोन सीरीज पेश की है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार के बजट और मिडरेंज सेगमेंट में इनफिनिक्स की अच्छी पकड़ है। कंपनी इस समय कम दाम में ग्राहकों को दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की कोशिश मे लगी हुई है। इसी क्रम में कंपनी भारत में अप्रैल महीने एक और नई स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro सीरीज को लांच कर सकती है।
इनफिनिक्स की तरफ से फिलहाल अभी Infinix Note 40 Pro सीरीज को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इनफिनिक्स अपकमिंग सीरीज में दो स्मार्टफोन Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G को लॉन्च कर सकती है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
अब स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा नया चार्जिंग एक्सपीरियंस?
आपको बताते चले कि, Flipkart के लैंडिंग पेज से Infinix Note 40 Pro के कई सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। Infinix की अपकमिंग सीरीज में यूजर्स को एक नया चार्जिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। Infinix इस सीरीज में चार्जिंग के लिए एक खास तरह की चार्जिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करने जा रही है। जोकि अन्य स्मार्टफोन की तुलना में सबसे अलग होगा।
कंपनी ने Infinix Note 40 Pro सीरीज में कंपनी मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी देने जा रही है। कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को काफी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Infinix Note 40 Pro में ग्राहकों को 20W की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि यह पहली ऐसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन सीरीज होगी जिसमें मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी।

आम वायरलेस और मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग में क्या है अंतर?
यदि हम इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करे तो इसमें खास बात यह है कि, आम वायरलेस चार्जिंग के दौरान यूज़र्स को अपना फोन चार्जिंग पैड या स्टैंड पर रखना होता है। इसमें एक पैड या स्टैंड में एक कॉइल होती है, जो मैग्नेटिक फील्ड बनाती है, जो डिवाइस के कॉइल के साथ कनेक्ट होने पर बिजली पैदा करती है, जिससे फोन चार्ज हो जाता है। ये बिलकुल सीधी व् आसान प्रोसेस है, लेकिन इसकी एक समस्या ये है की अगर डिवाइस चार्जिंग पैड से एक इंच भी हिल इधर-उधर हिल जाता है तो वो चार्ज होना बंद हो जाता है।
मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग इसी समस्या का हल है, जिसमे डिवाइस को चार्जिंग पैड पर रखने की जरूरत नहीं होती। इस टेक्नोलॉजी में मैग्नेट की मदद से डिवाइस की चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक फील्ड और इलेक्ट्रिसिटी बनती है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इंफीनिक्स अपने डिवाइस में करने वाली है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन के सीरीज में कुल 4 स्मार्टफोन होंगे , जिनमें Infinix Note 40, Note 40 Pro 4G, Note 40 Pro 5G, और Note 40 Pro Plus 5G शामिल हैं। ये सभी फोन 20W के वायरलैस चार्जिंग और 100W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
जानिए क्या होता है मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग?
- इस फोन में आपको 20W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें कि मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग एक स्टेबल कनेक्शन देती है, जिससे तेज और अधिक कुशल चार्जिंग देती है।
- वहीं पहले से उपस्थित तकनीकी वायरलेस चार्जिंग इंडक्शन तकनीक का उपयोग करती है, जिससे चार्जिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए चार्जिंग पैड पर डिवाइस के सही प्लेसमेंट की जरूरत होती है।
- इन दोनों तरीकों में केबल की जरूरत नहीं होती हैं। चुंबकीय वायरलेस चार्जिंग अक्सर अपने सुरक्षित तंत्र और तेज चार्जिंग क्षमताओं के कारण अधिक सहज और यूजर को कस्टमाइज अनुभव देता है।
- अब तक Apple अपनी iPhone 12 सीरीज के बाद से अपने स्मार्टफोन पर MagSafe चार्जिंग ब्रांडिंग के साथ मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को पेश किया है, जो 2020 में शुरू हुआ।
- एंड्रॉइड फोन में ये सुविधा नहीं थी और आगामी Infinix Note 40 सीरीज पहली ऐसी सीरीज होगी, जिसमें ये सपोर्ट दिया जाएगा।
Infinix Note 40 Pro Series Specifications in Hindi?
डिस्प्ले (Display)
Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G में कर्व कॉर्नर के साथ 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
प्रोसेसर (Processor)
दोनों मोबाइल्स में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट की पेशकश की गई है।
स्टोरेज (Storage)
Infinix Note 40 Pro+ 5G में 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज है। जबकि Infinix Note 40 Pro 5G 8जीबी रैम के साथ आता है।
बैटरी (Battery)
Infinix Note 40 Pro+ 5G में 4,600mAh की बैटरी +100W वायर्ड चार्जिंग और 20W मैगचार्ज मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। जबकि Infinix Note 40 Pro 5G 45W चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी वाला है।
कैमरा (Camera)
दोनों फोंस में ब्रांड ने रियर पैनल पर क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा दिया है। जिसमें OIS वाला 108-मेगापिक्सल प्राइमरी और दो 2-मेगापिक्सल के अन्य लेंस हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Zoom in without losing quality with Lossless 3X Superzoom on the NOTE 40 Series! Get closer to the action with crystal-clear images. 📸 #Infinix #NOTE40SERIES #AllRoundFastCharge2_0 #TakeCharge247 pic.twitter.com/roTLK8l4sD
— Infinix Mobile (@Infinix_Mobile) March 29, 2024
भी पढ़े:
आखिर क्यों है iPhone Finger का इतना खौफ, जानें पूरी जानकारी !
Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लांच, Samsung और Google को देगी टक्कर !
अरे बाप रे ! SAMSUNG Galaxy S22 5G पर बंपर डिस्काउंट, पूरे 46000 रुपये की बचत !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image