Baahubali Epic Box Office Collection: एस.एस. राजामौली और प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ ने री-रिलीज़ पर पहले दिन 10.4 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया। ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ को जोड़कर बनाई गई इस फिल्म को दुनियाभर के 1,150 सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है। दर्शकों ने इसे शानदार रिस्पॉन्स दिया है। माहिष्मती साम्राज्य की यह भव्य कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।
पहले ही दिन किया 10.4 करोड़ की कमाई
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन लगभग ₹10.4 करोड़ की जबरदस्त कमाई की। यह आंकड़ा इसे भारत में अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज़ फिल्म ओपनिंग बना देता है। इससे पहले महेश बाबू की ‘खलीजा’ (₹5.75 करोड़), ‘लोका चैप्टर 1 चंद्रा’ (₹2.71 करोड़) और ‘ड्रैगन’ (₹6.5 करोड़) जैसी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन ‘बाहुबली: द एपिक’ ने उन सभी को पीछे छोड़ दिया है।
बाहुबली द एपिक की कहानी
‘बाहुबली: द एपिक’ असल में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ का एक संयोजित रूप है। इसे लगभग 3 घंटे 45 मिनट के स्क्रीन टाइम में एडिट किया गया है, जिसमें कुछ पुराने दृश्य हटाए गए हैं ताकि कहानी और भी प्रभावशाली और तेज़ गति से आगे बढ़े।
फिल्म की कहानी अब भी वही है। माहिष्मती साम्राज्य की महान गाथा, जहाँ एक बहादुर योद्धा अमरेंद्र बाहुबली और उसके पुत्र महेंद्र बाहुबली (शिवुडु) की कहानी दिखाई गई है। राणा दग्गुबाती का भल्लालदेव के रूप में दमदार किरदार, अनुष्का शेट्टी की देवसेना और तमन्ना भाटिया की अवंतिका आज भी दर्शकों पर उतना ही असर डालती हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की उम्मीदें
हालांकि अभी तक ‘बाहुबली: द एपिक’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म पहले वीकेंड तक 35–40 करोड़ रुपये का बिज़नेस आसानी से पार कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही है, खासकर अमेरिका और यूएई में।
फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में देखने पहुंचे दर्शकों ने इसे “थिएट्रिकल अनुभव” कहा। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा कि बड़े पर्दे पर ‘बाहुबली’ को फिर से देखना “पुनर्जन्म जैसा अनुभव” है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म के री-एडिटेड वर्ज़न की तारीफ की है। उनका कहना है कि नए कट्स और एडिट्स ने कहानी को और भी प्रभावी बना दिया है, जिससे फिल्म की लंबाई के बावजूद दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं।
ये भी पढ़े !
52 की उम्र में दुल्हन बनीं Mahima Chaudhary! जानिए क्या सच में हुई है उनकी दूसरी शादी?

