Bajaj Ethanol Bike launch Date in india : भारती मार्केट में ही नहीं पूरे ग्लोबल मार्केट में पिछले कुछ सालों से इथेनॉल से चलने वाले वाहनो पर अक्सर बातें हो रही है यहां तक की केंद्र सरकार द्वारा भी आदेश जारी कर दिए गए हैं कि जल्द ही इथेनॉल से चलने वाले वाहन लॉन्च किए जाएंगे। क्योंकि सीएनजी, पेट्रोल और डीजल वातावरण को भारी नुकसान दे रहे हैं ऐसे में सरकार द्वारा सीएनजी बनने पर भी रोक लगा दी गई है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे बजाज अगले महीने में अपनी पहली बजाज एथेनॉल बाइक ( Bajaj ethanol bike ) को स्पोर्टी लुक में पेश करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इसमें पिछले सभी मॉडल की तुलना में काफी एडवांस लेवल का डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स ऐड किए जाएंगे।
हाल ही में इस बाइक के बारे में जानकारिया लीक हो रही है, चलिए उन पर चर्चा कर लेते हैं
आखिर क्यों TVS को करनी पड़ी अपनी Ethanol Bike बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवीएस ने पिछले कुछ सालों पहले अपनी 100% इथेनोल से चलने वाली बाइक लॉन्च करी थी। जिसका नाम अपाचे RTR 200 4V E100 था। लेकिन कंपनी को इस बाइक की बिक्री ना मिलने पर इसे बंद करना पड़ा।
लेकिन बजाज एथेनॉल बाइक मार्केट में उतरते ही धूम मचा देगी। क्योंकि इसे कंपनी पल्सर सीरीज में लॉन्च करने वाली है और पल्सर सीरीज पिछले सालों से बेहतरीन परफॉर्मेंस और जबरदस्त बिक्री हासिल करने वाली नबर वन सीरीज रही है। इस सीरीज का हर एक मॉडल काफी तगड़े लेवल की बिक्री को पार कर लेता है।
क्या है Ethanol Bike लॉन्च करने के कारण?
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि CNG, डीजल और पेट्रोल इंजन वातावरण में हाइड्रोकार्बन और कार्बन मोनोऑक्साइड भारी मात्रा में छोड़ते हैं। जिस वजह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है। और वाहनों के दिनों दिन में बढ़ते उपयोग के कारण यह प्रदूषण काफी गंभीर महामारी का रूप धारण कर रहा है।
इस समस्या का समाधान करते हुए सरकार ने 100% इथेनॉल से चलने वाले वाहनों को लॉन्च करने पर जोर दे दिया है।
Classic 650 से लेकर Bajaj Ethanol Bike तक, सितंबर में लॉन्च होंगी ये टू-व्हीलर्स#Automobile #Bikes #TwoWheelerhttps://t.co/O0K6EeeFwN
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) September 3, 2024
इथेनॉल डीजल- पेट्रोल की तुलना में बेहद कम कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न करता है जो वातावरण में नाममात्र प्रदूषण के समान कार्य करती है। और इससे इको फ्रेंडली फ्यूल के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसे गन्ने से प्राप्त किया जाता है जो स्वास्थ्य और वातावरण के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है।
कितनी होगी Bajaj Ethanol Bike की क़ीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ने अभी तक Bajaj ethanol bike की कीमत को लेकर ऑफिशियल जाने का कार्य प्रस्तुत नहीं की है और न ही कीमत के बारे में कोई अनुमान लगाए गए हैं।