Bajaj Pulsar N150: वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर और हाईएस्ट बाइक यूनिट बिक्री ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज टॉप रेटेड बाइक्स बनाने के लिए जानी मानी कंपनी है। बजाज की हर एक बाइक नेक्स्ट लेवल के अचीवमेंट को प्राप्त करने में सक्षम रहती है।
और आज तक बजाज ने अपनी जिस भी बाइक को लांच किया है वह काफी प्रचलित और चर्चा में रही है। इसी सफलता को देखते हुए बजाज ने अपनी बेहद बिक्री प्राप्त करने वाली पल्सर सीरीज में नई बाइक Bajaj pulsar N150 को जोड़ दिया है।
इसमें फीचर्स तो भर- भर के दिए गए है, और डिजाइन एकदम यूनिक रखा गया है। देखने में बाइक किसी स्पोर्ट बाइक से कम नहीं है। जो एकदम सुपर बाइक की फीलिंग दिलाती है। पिछले मॉडल की तुलना में डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव के दौरान इंजन भी काफ़ी तगड़ा सेट किया है।
और बजाज कंपनी ने से हाल ही में लॉन्च किया है और फिर भी इसकी बिक्री काफी नेक्स्ट लेवल तक पहुंच गई है तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत पर गहनता से विचार कर लेते हैं।
Bajaj Pulsar N150 एक धांसू बाइक
यदि आप एक नई बाइक लेने की तलाश में है तो आपको Bajaj pulsar N150 के फीचर्स पर नजर मार लेनी चाहिए। क्योंकि यह बाइक आपकी हर एक जरूरत को पूरा करने के लिए काफी है। इसका जबरदस्त फीचर, की Bajaj pulsar N150 को नॉर्मल बाइकस की तरह ही कम प्राइस में पेश किया गया है।
Bajaj कंपनी ने कुछ समय पहले अपने पल्सर 150 और पल्सर पी150 वेरिएंट को भारतीय मार्केट में जबरदस्त कलर्स और नेक्स्ट लेवल क्वालिटी के साथ पेश किया था। जिन्होंने काफी कम समय में ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया। लेकिन बताया जा रहा है कि हाल ही में लॉन्च किए गए N150 वेरिएंट में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं और फीचर्स की कोई कमी नहीं छोड़ी है।
Bajaj Pulsar N150 कैसा है डिज़ाइन
डिजाइन के मामले में बजाज ने इस बार काफी नेक्स्ट लेवल की तकनीक को मात दी है। Bajaj pulsar N150 में आपको पिछले मॉडल की तुलना में जबरदस्त डिजाइन और लुक देखने को मिल जाएगी। इसके हेड को इस प्रकार डिजाइन किया गया है की एकदम ब्लैक पैंथर की फील दें रहा है। लंबी सीट जो चोड़े चोड़े एलॉय व्हील्स से काफी ऊपर उठी हुई है क्या ही धांसू लग रही है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि देखने में बाइक बिल्कुल सपोर्ट बाइक की तरह ही है। जो सुपर बाइक्स की तरह हई स्पीड पेश करती है। नए आकार के इंडिकेटर और मस्कुलर फ्यूल टैंक मतलब बाइक का डिजाइन एक नंबर है।
Bajaj Pulsar N150 इंजन स्पेसिफिकेशंस और अन्य फीचर्स
फीचर्स के बारे में जानने से पहले इंजन पर थोड़ी चर्चा कर लेते हैं Bajaj pulsar N150 को 149 सीसी के सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया है। जो पावर के मामले में काफी आगे है। क्योंकि यह इंजन 8500 आरपीएम पर 14.5 bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है और इसी के विपरीत 6000 आरपीएम पर 13.5 NM का पिक टॉर्क जनरेट करता है।
साइड स्टैंड कट ऑफ फीचर के साथ आने वाली यह बाइक 5 मैन्युअली गियर बॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूचरस्टिक डिजाइन हेडलैंप, एनालॉग टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, एलईडी प्रोजेक्टर, ट्रिप मीटर और 17 इंच के जबरदस्त एलॉय व्हील शामिल है।
Bajaj Pulsar N150 specifications
Model name | Bajaj pulsar N150 |
Engine power | 149.5 cc |
Engine type | Single cylinder air culd |
Tyre type and size | 17 inches alloy wheel |
Design | Like a Super bike |
Digital instrument console | Yes |
Price and colour variant | ₹1,17,134 Racing red, eboni black, metallic Pearl White |
Bajaj Pulsar N150 सेफ्टी फीचर्स और फ्रॉक्स
जैसा कि बजाज कंपनी अपनी हर एक बाइक में सेफ्टी का पूरा पूरा ध्यान रखती है उसी प्रकार पल्सर सीरीज में ऐड की गई नई लेटेस्ट बाइक Bajaj pulsar N150 में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। वहीं यदि इसमें दिए गए फोर्क्स की बात करें तो इसमें रियर में ट्विन शोक और फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक फोर्क्स देखने को मिल जाते हैं।
बाइक सेफ्टी में सबसे ज्यादा भागीदारी निभाने वाली डिस्क ब्रेक फ्रंट टायर में उपलब्ध है। लेकिन रियर टायर में ड्रम ब्रेक दी गई है जो काफी हद तक बेहतर है।
Bajaj Pulsar N150 की क़ीमत?
Bajaj ने Bajaj pulsar N150 को 1,17,134 रूपये की शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसे खरीदना समझदारी का काम हो सकता है।
ये भी पढ़े:
55Km माइलेज के साथ यामाहा ने लॉन्च की Yamaha XSR 155 चमचमाती बाइक, क़ीमत पर भारी डिस्काउंट !
Anand Mahindra ने दिखाई देश की पहली Air Taxi की झलक, अब हवाओं में किया जायेगा सफर।