New Hero Passion Pro: यदि आपको हर दिन ऑफिस या काम पर जाने के लिए पुरानी बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डलवाना पड़ता है और बहुत कम माइलेज के चलते आपकी इस पुरानी बाइक ने आपको कंगाल करने का फैसला कर रखा है। तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में जबरदस्त लुक और अधिकतम माइलेज देने वाली स्पोर्ट बाइक लॉन्च हो चुकी है।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं टॉप 10 कंपनियों में आने वाली ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो हमारा हाल ही में लॉन्च की गई New hero Passion Pro के बारे में। कंपनी ने इसमें अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित फीचर्स भर भर के दिए हैं और किसी भी प्रकार की डिजाइन में कंजूसी नहीं की है। हर पार्ट्स आपको नया देखने को मिलेगा और हर पार्ट का कलर काफी चमकीला है।
हाल ही में इसका चमकीली लाल वेरिएंट काफी पॉप्युलर हो रहा है जो प्रीमियम फील देता है और देखने में हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है। तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत को देखते हुए अपने लिए इसे बेहतर चॉइस साबित करें।
New Hero Passion Pro अधिकतम माइलेज वाली न्यू बाइक
अब आपको पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हीरो कंपनी ने आपके बजट को देखते हुए किफायती दाम में अधिकतम माइलेज देने वाली बाइक लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे हाल ही में नए यूनिक डिजाइन में पेश किया है। जिसने लोगों को काफी ज्यादा संख्या में दीवाना बनाया है। माइलेज के साथ-साथ इसमें फीचर्स भी काफी नेक्स्ट लेवल के दिए गए हैं जिसे जबरदस्त और दूसरी बाइक से अलग बनाने में मददगार है।
New Hero Passion Pro इंजन स्पेसिफिकेशंस
हीरो कंपनी ने टेक्नोलॉजी के मामले में पिछले कई सालों से काफी ज्यादा विकास किया है और उसके चलते हीरो अपने न्यूली लॉन्च बाइक्स में तगड़े लेवल के इंजन को विकसित कर रही है। ऐसे में New hero Passion Pro को हीरो ने 110 सीसी के BS6, सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन से लैस किया है।
पावर की बात की जाए तो इंजन 9.1 bhp की अधिकतम पावर और 9.3 NM का पिक टॉर्क जनरेटर करने की क्षमता के साथ मिल रहा है।
New Hero Passion Pro Specifications
Modle name | New hero Passion Pro |
Engine power | 110cc |
Engine specifications | Single cylinder air culd b26 |
Fuel tank capacity | 11 litre |
Gearbox | 4 Speed manual |
Mileage | 80 kilometre per litre |
Weight | 117 kg |
New Hero Passion Pro कितनी है माइलेज?
जैसे कि हमने आपके ऊपर बताया कि माइलेज के क्षेत्र में New hero Passion Pro एकदम गेम चेंजर बाइक होने वाली है क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
New Hero Passion Pro एडवांस फीचर्स
हीरो ने अपनी इस लेटेस्ट बाइक में फीचर ऐड करने में भी कोई कंजूसी नहीं की है और फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, नए बॉडी ग्राफिक्स,जबरदस्त टेल लाइट, ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एलॉय व्हील इत्यादि शामिल किये गए है ।
New Hero Passion Pro क़ीमत?
जैसा कि आप सभी को पता है कि हीरो अपनी हर एक बाइक का प्राइस भारतीय जनता की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कम ही रखती है। उसी प्रकार New hero Passion Pro को में 80000 से लेकर 1 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। जो अलग-अलग सिटी के शोरूम पर डिपेंड करता है।
ये भी पढ़े:
Bajaj Pulsar N150: पल्सर सीरीज में नई धाँसू बाइक की इंट्री, टनाटन फीचर्स के साथ क़ीमत बस इतनी।
55Km माइलेज के साथ यामाहा ने लॉन्च की Yamaha XSR 155 चमचमाती बाइक, क़ीमत पर भारी डिस्काउंट !
Anand Mahindra ने दिखाई देश की पहली Air Taxi की झलक, अब हवाओं में किया जायेगा सफर।