Bali Trip: वैसे तो इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता शादी का ख्याल लड़का और लड़की दोनों के लिए खूब सारा एक्साइटमेंट लेकर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी की सभी रस्में खत्म होने के बाद हनीमून ही तो वो टाइम होता है, जिसका हर कपल बेसब्री से इंतजार करता है।
खैर, ऐसा हो भी क्यों न इस दौरान ही तो लड़का-लड़की को एक-दूसरे को जानने का मौका मिलता है। यही तो एक वजह भी है कि शादी की तमाम तैयारियों के बीच कपल्स अपने हनीमून की प्लानिंग करना भी शुरू कर देते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, हनीमून के लिए बाली एक सुंदर और बेस्ट ऑप्शन है। घूमने के लिए बाली काफी भारतीयों की पसंदीदा जगह है। बाली इंडोनेशिया का एक छोटा सा द्वीप है, जो अपने खूबसूरत समुद्र तट, मंदिरों, संस्कृति और प्रकृति के लिए फेमस है। अगर आप भी बाली घूमना चाहते हैं, तो IRCTC के इस खास एयर टूर पैकेज को बुक कर यहां पहुंच सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
6 रात और 7 दिनों का है यह टूर पैकेज
वैसे तो यह खास टूर पैकेज यूपी वालों के लिए है, जिसका नाम AWESOME BALI with 04 star accommodation- LONG WEEKEND SPECIAL Ex LUCKNOW ( All Inclusive package) है। ये पूरा पैकेज एक हफ्ते का है, जिसमें आप 6 रात और 7 दिन बाली में रहेंगे। पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त को लखनऊ से होगी। पैकेज में कुल सीटों की संख्या 35 है।
इस टूर पैकेज में मिलेगी कई खास सुविधाएं
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, पहले तो आप इंडिगो एयरलाइंस की इकोनॉमी टिकट से लखनऊ से बेंगलुरु होते हुए बाली पहुंचेंगे। बाली पहुंचते ही सबसे पहले आप होटल जाएंगे, जहां आप लंच करेंगे और फिर शाम से आपको घुमाया जाएगा।
इसके आलावा इस पैकेज में आप बाली की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम सकेंगे। इस पैकेज में आपको जिस होटल में रुकवाया जाएगा, वह 4 स्टार होटल रहेगा।
तीनों टाइम भोजन के साथ ट्रैवल इश्योरेंस की व्यवस्था
वैसे तो हनीमून के इस खास टूर पैकेज में आपको AC गाड़ी से ही आपको घुमाने ले जाया जायेगा, साथ ही साइट सीन भी कराया जाएगा। लेकिन, अब मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में तीनों टाइम का खाना दिया जाएगा। इसके आलावा इसमें नॉर्मल वीजा चार्ज, टूरिज्म टैक्स, 70 साल से कम उम्र के लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस और GST की भी सुविधाएं शामिल है।
कितना देना होगा किराया
बताते चले कि, न्यूली मैरिड कपल्स को बाली के इस टूर पैकेज को हनीमून के लिए भी बुक कर सकते हैं। यदि कोई पैकेज को अकेले के लिए बुक करना चाहता है तो उसे 1,14, 900 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोग अगर शेयरिंग कर इस पैकेज को बुक कराते हैं, तो उन्हें 1,06,400 रुपए और तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत 1,05,700 रुपए रखी गई है।
कैसे करें इस टूर पैकेज की बुकिंग
अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह डीसाइड करना है कि, बुकिंग ऑफलाइन करना है या ऑनलाइन। अगर आप इसे ऑफलाइन बुकिंग करते है तो ऑफलाइन बुक करने के लिए आपको इसके दफ्तर में जाना होगा।
वहीं अगर इसे आप ऑनलाइन बुकिंग चाहते है तो इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा। इस पैकेज का बुकिंग कोड (NLO 14) है। वहां से आप बुकिंग करा सकते है।
ये भी पढ़े:
Famous Temples Tour Packages: ओंकारेश्वर समेत इन पांच मंदिरों का करें दर्शन, IRCTC लाया है खास ऑफर।
Weekend Travel Destination: वीकेंड ट्रैवल के लिए ये है 4 सबसे बेस्ट जगहें, जानें पूरी जानकारी।
Indore Travel: एक दिन में करें इंदौर की इन 5 खास जगहों की सैर।
Bangkok Tour Package: IRCTC ने लांच किया वीजा फ्री Bangkok का सबसे सस्ता पैकेज।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।