Famous Temples Tour Packages: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आज से पहले कभी टूर पैकेज के जरिए कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया है, तो एक बार आपको इसे ट्राई जरूर करना चाहिए। किसी भी टूर पैकेज से यात्रा करना सुविधाजनक होता है। क्योंकि इनमें आपको ट्रैवल से जुड़ी कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती। अक्सर एक शहर से कहीं दूर दूसरे शहर में यात्रा करने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
होटल और घूमने के लिए कैब या सार्वजनिक परिवहन से घूमना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है। लेकिन पैकेज से यात्रा करने पर आपको किसी तरह की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसमें आपके लिए होटल , ट्रेन की टिकट, रेलवे स्टेशन से होटल तक आने-जाने के लिए कैब और फेमस टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमने के लिए गाइड और कैब की सुविधा पैकेज में दी जाती है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
इंदौर के साथ महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर और महेश्वर की करें सैर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस टूर पैकेज के लिए आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर सकते हैं। इस खास पैकेज में 5 रात और 6 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा। पहले दिन आपकी यात्रा ट्रेन में होगी। दूसरे दिन आप दोपहर 2 बज कर 40 मिनट पर उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
इसके आलावा होटल में चेक-इन करें और आराम करें। सुबह भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर, चिंतामण गणेश मंदिर, शाम को महाकाल लोक के दर्शन करें। इसके बाद वापस होटल लौटें और रात्रि ज्जैन में ही विश्राम करना है।
तीसरे दिन उज्जैन से ओंकारेश्वर तक का दर्शन कराया जायेगा
अगले दिन आपको नाश्ते के बाद, होटल से चेक-आउट करें और ओंकारेश्वर के लिए आगे बढ़ें। ओंकारेश्वर पहुंचने पर, होटल में चेक-इन करें और आराम करें। शाम को नर्मदा नदी के तट पर स्थित है और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। नर्मदा नदी पर नाव की सवारी का आनंद लें और आसपास के घाटों का पता लगाएं। होटल लौटें और रात में विश्राम करें।
चौथे दिन ओंकारेश्वर से महेश्वर ले जाया जाएगा
चौथे दिन सभी को नाश्ते के बाद, होटल से चेक-आउट करें और महेश्वर के लिए आगे बढ़ें। महेश्वर किले की यात्रा करें, जो कि नर्मदा नदी के तट पर स्थित 16वीं सदी का किला है। महेश्वर किले की यात्रा करें, जो कि नर्मदा नदी के तट पर 16वीं सदी का किला है। महेश्वर शहर में घूमें और अहिल्या बाई होल्कर किला और महल देखें।
इसके बाद इंदौर वापसी होगी और इंदौर में रात्रिभोज और होटल में विश्राम करें। पांचवें दिन दोपहर 12 बजे होटल से चेक-आउट करें और इंदौर के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आगे बढ़ें। पूरे दिन घूमने के बाद रात 11 बजकर 45 मिनट पर उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन में बैठे और छठे दिन आप अपने शहर पहुंच जाएंगे।
कितना देना होगा किराया
वैसे तो दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 3AC कोच में प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25000 रुपये है। वहीं, बच्चों के लिए 17300 रुपये पैकेज फीस है। इसके आलावा होटल, ट्रेन की टिकट, कैब और खाने का खर्च शामिल है।
ये भी पढ़े:
Indore Travel: एक दिन में करें इंदौर की इन 5 खास जगहों की सैर।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google