Bangkok Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, आजकल के जनरेशन में अधिकतर युवाओं का ख्वाब होता है कि वो अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार तो बैंकॉक घूमने का सपना जरूर सकार करें। जहां कुछ लोगों को समय नहीं मिलता है, तो वहीं कुछ पैसों की आर्थिक स्थिति की वजह से अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं। लेकिन इस बार सस्ते में बैंकॉक घूमने का सपना
अब आपका पूरा हो सकता है। क्योंकि अभी हाल ही में IRCTC ने एक नया और किफायती टूर पैकेज को लांच किया है, जिसके तहत आप बैंकॉक के साथ-साथ पटाया, फुकेट और क्राबी जैसे शहरों में घूमने का आनंद ले सकते है। यहां पर आप नाइट क्लब, धार्मिक स्थल, चाटूचक मार्केट और आदि जैसे जगह पर घूमने जा सकते हैं। तो चलिए IRCTC के इस नए और किफायती टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
8 रात और 9 दिनों का है यह किफायती टूर पैकेज
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, IRCTC का यह किफायती टूर पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगी, जहां से फ्लाइट के माध्यम से आपको लेकर जाया जाएगा। साथ में यह भी बता दें कि, यह जो टूर पैकेज है वो 8 रात और 9 दिनों तक का रहने वाला है।

इसके आलावा इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 जून 2024 से होगी। वहीं वापस भी आप फ्लाइट के माध्यम से ही 31 जून को आ जाएंगे। इसके साथ ही इस टूर पैकेज की टिकट लेने पर प्रत्येक यात्री को आना-जाना, 8 दिन वहां रहना और 7 दिन का खाना यानी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सब कुछ उत्तम सुविधाएं प्रधान की जाएगी।
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ये टूर पैकेज SCBO07 कोड के साथ लिस्टेड है। आपको यह भी बता दे कि, इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको वीजा-ऑन-अराइवा की सुविधा मिलेगी यानी आपके पास वीजा नहीं है, तो फिर भी आप बैंकॉक जैसे शहरों में धूमने का सपना सकार कर सकते हैं।
कितना रहेगा इस टूर पैकेज का किराया
चलिए अब हम जानेगे कि, इस टूर पैकेज में कितना किराया देना होगा, तो यदि आप सिंगल व्यक्ति की टिकट बुक करते हैं, तो इसके लिए आपको 1,09,765 रुपए का किराया देना होगा। इसके आलावा दो लोगों के लिए इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 88,990 रुपए है। और वहीं तीन लोगों की टिकट खरीदने पर पैकेज की कीमत 88,990 रुपए प्रति व्यक्ति रहने वाली है।
अगर आपके साथ में 5 से 11 साल का बच्चा है, जिसके लिए वहां 8 दिन रुकने के लिए आपको अलग से बेड चाहिए, तो उसके लिए आपको 84,055 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, लेकिन उसके लिए अलग से बेड नहीं चाहिए, तो फिर उस पैकेज के मुताबिक, आपको 71,720 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना पड़ेगा।

एक बात और इस टूर पैकेज की सबसे अच्छी और खास बात ये है कि वहां हर समय आपके साथ टूर गाइड रहेगा, जो आपको घूमाने के साथ-साथ उस जगह से जुड़ी खास चीजों के बारे में भी बताएगा।
IRCTC की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं संपर्क
आपको बता दूं कि, IRCTC के इस न्यू टूर पैकेज के बारे में अगर आपको और भी डिटेल्स में जानना है तो इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर से जानकारी ले सकते हैं। या फिर आप चाहे तो 8595937732 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
IRCTC Bali Tour Package: बाली घूमने के लिए IRCTC ने लांच किया स्पेशल टूर पैकेज, जानें पूरी जानकारी।
Srilanka Tour Package: IRCTC का शानदार टूर पैकेज, कम बजट में करें श्रीलंका का कोना-कोना सैर।
Solo Travel Trip : नहीं मिल रहा पार्टनर तो, अकेले एंजॉय करें सोलो ट्रिप, काम आएंगी ये ट्रिक्स।
Summer Vacation Destinations: 25 हजार से लेकर 1 लाख तक में करें इन 6 बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन की सैर।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
Excellenht blog here! Also your site loads up fast! What web
hot are you using? Can I get your affiliate link to
your host? I wish my web site loaded up as fast as yours lol https://yv6bg.mssg.me/