Mobile Food Van: अगर आप भी एक नौकरी पेशावर है। और और नौकरी के साथ खुद का Business करके अच्छी कमाई करना चाहते है। तो इस आर्टिकल Post में ऐसे कई धांसू Idea देखने को मिलेंगे। जिसका Set Up करके महीने के लाखों रूपये कमा सकते है।
ऐसे में मोबाइल फूड वैन का बिजनेस शुरू करके आपकी कमाई बननी बहुत जल्द ही शुरू हो जाती है। इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है। बस आप अपने बजट के अनुसार फ़ास्ट फूड बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे छोटे स्तर से बड़े स्तर तक आसानी से चलाया जा सकता है।
एक रीसर्च में पाया गया है की आने वाले कुछ समय में फूड वैन्स रेस्तरां को जबरदस्त देने वाली है, जिसमे Competitions भी High होने वाला है और कमाई भी लाजवाब होने वाली है। तो आइये उन Idea के बारे में पूरे विस्तार से समझते है।
मोबाइल फूड वैन (Mobile Food Van)
Mobile Food Van का Business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Van को लेना है। उसे अपने घर जैसा Decorate कर देना है। उसके बाद अपने घर से बनाया हुआ खाना हो उस Van में डाल देना है। उसके बाद उसे अपने एरिया के जितने भी भीड़-भाड़ वाली जगह है। वह पर जाकर बेच देना है इसे आप कहीं पर भी ले जा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की यह एक स्टॉल की तरह काम करता है। जो आपको करने में बहुत आसानी होगी और जैसे ही अपना Business चलने लगेगा उसके अनुसार आप cook को भी रख सकते है अपने Business में, और आप धीरे-धीरे अपने Business को बड़ा कर सकते है।
भारत में फूड वैन काफी लोकप्रिय हो रहा है। देश दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से निकलकर यह कारोबार अब छोटे शहरों की ओर बढ़ रहा है। यह बिजनेस आइडिया हर जगह हिट हो रहा है। मोबाइल फूड वैन ने दुनिया भर में हमारे खाने के तरीके को बदल दिया है।
अभी तक भारत में चाइनीज फ़ूड वैन ही नजर आती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में अन्य व्यंजनों के वैन भी सड़कों पर नजर आने लगी हैं। इससे यह साबित होता है, की आने वाले समय में यह Mobile Food Van बहुत तरक्की करेगा। और एक Best Income soccers भी बन जायेगा जिसमे अपने घर का बनाया हुआ खाना-खाने को मिलेगा।
Mobile Food Van Business कैसे शुरू करें?
जानकारी के लिए आपको बता दें की Mobile Food Van एक प्रकार का Restaurant ही होता है जैसे Restaurant में खाना दिया जाता है ठीक उसी प्रकार से Mobile Food Van में आपको घर जैसा खाना मिलेगा खाने के लिए, वो भी आपके Office या School के बहार।
जैसे एक Restaurant को शुरू करने में 2 से 3 लाख रुपये तक का खर्च आता है ठीक उसी प्रकार से इस Business को शुरू करने में 1.5 से 2 लाख रूपये तक का खर्च आएगा। इस Mobile Food Van में सिर्फ आपका खर्च Mobile Food Van खरीदना और उसमें किचन स्थापित करने में लगता है। उसके बाद आपका भी इस Secore Food Van बनकर तैयार हो जायेगा।
अगर आपको पूंजी की थोड़ी दिखात है तो आप नया Food Van के बजाय पुराना Food Van भी खरीद सकते है। बस अपने Decorate कर देंगे तो उससे भी आपका काम हो जायेगा। आप चाहें तो सीधे फूड वैन भी खरीद सकते हैं। जिसमें पहले से ही एक किचन लगा हुआ होता है। इसके बाद आपको खाद्य नियामक FSSAI से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इसके साथ ही आपको अपना फूड वैन पार्क करने के लिए भी RTO से अनुमति लेनी होगी।उसके आप कही पर आप अपना Food Van को लगाकार अपना Business चला सकते है।
इस Food Van कमाई कितनी होगी?
अगर हम इस व्यवसाय की कमाई की बात करे तो यह सब मायने रखता है। आपके शहर पर, क्यंकि अगर आपका व्यवसाय एक बार अच्छी तरह से चलने लगे तो आप महीने के 50 हज़ार से लेकर के 80 हज़ार रूपये रूपये तक कमा सकते है।
यह भी पढ़ें |
Earn Money Without Investment: पैसा कमाना हुआ आसान
Earn Money Online: बिना किसी Investment के घर बैठे पैसे कमाने के 07 आसान Tips
AngelOne App से अब घर बैठे अपने मोबाइल से कमाए 7000 रूपये हर दिन
Small Business Ideas: अब कम निवेश में होगी ज्यादा कमाई
Crorepati Kaise Bane: ये 555 का पावरफुल फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, आज ही ₹2000 से करे निवेश