Best Camera Phone 2024: अगर आप भी कोई बढ़िया सा कैमरा फोन खरीदना की सोच आरहे है तो हम आपके लिए 6 Best Camera Phone के बारे में बताये है जिसकी लिस्ट देख आपको आईडिया मिल जायेगा कि, आपको कौनसा स्मार्टफोन पर्चासे करना चाहिए। जिसमे आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे। एक तो इस फ़ोन का कैमरा तो है ही लाजवाब साथ ही इसमें कई तगड़े फीचेर्स भी मौजूद है। और यह स्मार्टफोन आपके बजट के अंदर में ही आयंगे।तो आइये 6 Best Camera Phone के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
OnePlus 12R
2024 में सबसे पहले नम्बर की बात करे तो Oneplus की फ़ोन 12R आती है। इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको 39,999 रूपये तक मार्किट और Flipkart दोनों जगह मिल जायेंगे। OnePlus 12R में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी शूटर के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस है जोकि ProXDR टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
Redmi Note 13 Pro+
2024 में सेकेंड नंबर पर जो फ़ोन आती है उसका नाम Redmi Note 13 Pro+ है, जिसकी शुरूआती कीमत 31,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन भी आपको Flipkart और आपके नजदीकी स्मार्टफोन स्टोर में मिल जायेंगे। Redmi Note 13 Pro+ में 200MP ISOCELL HP3 प्राइमरी सेंसर है, जोकि OIS और इन सेंसर 4x जूम के साथ आता है। इसके आलावा इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दी गई है। कम रौशनी में भी ये अच्छी फोटो लेता है।
iQOO Neo 9 Pro
2024 में अगर कोई तीसरा स्थान पर आता है तो वो है iQOO Neo 9 Pro, इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। iQOO Neo 9 Pro में 50MP Sony IMX920 OIS नाइट विजन प्राइमरी शूटर है। इसके साथ एक 8MP अल्टा्र वाइड लेंस दिया गया है। इस स्मार्टफोन को आप Flipkart और amazon दोनों जगह जाकर खरीद सकते है।
Oppo F25 Pro
2024 में चौथे स्थान पर आते है Oppo F25 Pro स्मार्टफोन आते है। इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन आपको Flipkart पर बहुत आसानी से मिल जायेंगे। Oppo F25 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें 64MP प्राइमरी शूटर है, एक 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2MP मैक्रो लेंस है। फोन से पोरट्रेट शॉट्स अच्छे मिलते हैं।
Realme 12 Pro+
2024 में पांचवे नम्बर पर Realme 12 Pro+ 5G ही आते है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे आप FlipKart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 50MP Sony IMX890 OIS प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। इस स्मार्टफोन में 3x ऑप्टिकल जूम है और फोन में 120x सुपरजूम फीचर भी दिए गए है।
Samsung Galaxy S21 FE
छठा स्थान पर समसुंग का ही फ़ोन आता है, अगर आपकी इच्छा सैमसंग ब्रांड में खरीदारी की है तो इतने बजट में यह स्मार्टफोन आपको शानदार एक्सपीरियंस कराएगा। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 39,999 रुपये है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले इस हैंडसेट में 6.4 इंच QHD screen लगी है। 16MP ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा है, 4800 mAh की बैटरी भी दी गई है।
ये भी पढ़े:
Moto G84 5G को मिला एंड्रॉइड 14 अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे ये नये फीचर !
तगड़े डिस्काउंट में घर ले जा सकते है खूबसरत फोटो खींचने वाला Sony Mirrorless Cameras
लांच से पहले लीक हुई, Samsung Galaxy M15 5G की प्राइस, देखें फीचर्स !
लांच हुआ Itel S24, 108MP कैमरा 8GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ, पढ़े पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image