Best Courses After 12th Arts: 12th में एग्जाम से पहले एग्जाम का डर और चिंता होती है लेकिन एग्जाम निकल जाने पर यह चिंता एक नया मोड़ ले लेती हैं जो है की 12th के बाद क्या करें”। (ध्यान रहे कि हम यहां 12th आर्ट के बारे में बात कर रहे हैं) लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमने आपके लिए काफी ज्यादा रिसर्च के बाद कुछ हाई डिमांड और बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट बनाई है और उनमें से टॉप 3 कोर्सेज आपके लिए पेश किए हैं अगर आपने 12th आर्ट के बाद इन कोर्सेज को करने का प्लान बनाया तो यह आपके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
जिन कोर्सेज के बारे में हमने नीचे बताया है आप उनमें से किसी भी एक कोर्स को अपनी रुचि के अनुसार कर सकते हो और सबसे जबरदस्त बात तो यह है कि यें कोर्स 12th आर्ट के टॉपर्स द्वारा पसंद किए जाते हैं और इन कोर्सेज को करने के बाद काफी ज्यादा संख्या में आर्ट के स्टूडेंटों ने अपना मुकाम हासिल किया है। क्योंकि इन कोर्सस की डिमांड दिनों दिन में बढ़ती ही जा रही है ।
यदि आपका मानना है कि आर्ट के स्टूडेंट के लिए एक स्थाई गवर्नमेंट जॉब पाने के चांस कम होते हैं तो यह आपकी एक गलतफहमी है क्योंकि आर्ट के स्टूडेंट्स के पास साइंस के स्टूडेंट से भी ज्यादा नौकरियां पाने की अपॉर्चुनिटी होती है और उनके लिए सभी तरफ के रास्ते खुले होते हैं। आर्ट के स्टूडेंट अपनी रुचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं।
तो चलिए बिना समय बर्बाद किया उन तीन बेस्ट कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जिनकी भारत भर में बहुत डिमांड हैं और इन कोर्सेज को भारत के टॉपर्स के द्वारा पसंद किया जाता है….
Bachelor of Arts (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) BA
BA एक ऐसा कोर्स है जिससे आर्ट्स के स्टूडेंट्स द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और यह काफी लोकप्रिय भी है BA एक 4 साल का कोर्स होता है जिसे आप रेगुलर बेस या घर बैठे भी कर सकते हैं इस कोर्स में आपको विभिन्न विषयो के बारे में पढ़ाया जाता हैं जिस कारण से आप आगे जाकर किसी भी फील्ड में अपना करियर बना सकते हो इसे करने के बाद आप यूपीएससी के एग्जाम तक क्लियर करने की क्षमता रखोगे और इस भी बन सकते हो यदि इसके अलावा बात करें तो आप BA करने के बाद क्रिएटिव राइटर , ब्लॉगर टीचर आदि भी बन सकते हो।
Bachelor of Arts – Bachelor of Legislative law (BA-LLB)
BALLB को भी 12th आर्ट्स के बाद काफ़ी प्रार्थमिकता दी जाती हैं क्योंकि इसमें आप किसी भी प्रकार के वकील बन सकते हो यदि इस कोर्स के एजुकेशन की बात करें तो यह पूरे 5 साल का कोर्स है इसमें आपको कम्युनिकेशन स्किल काफी अच्छे लेवल पर सिखाई जाती है बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए आप एलएलबी के बाद एलएलएम भी कर सकते हो
इस कोर्स को करने के बाद आप क्रिमिनल वकील, इनकमटेक्स वकील, कंसल्टेंट प्रॉपर्टी वकील, बैंकिंग और फैमिली वकील के पद की नौकरियों पा सकते हो जैसे-जैसे क्या आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा उसके साथ आपकी सैलरी तो बढ़ेगी ही और इसके अलावा आपको अच्छे एक्सपीरियंस और व्यक्तित्व का भी नॉलेज हो जाएगा।
B.Ed (बीएड)
12th आर्ट के बाद भारी संख्या में छात्र B.Ed की तरफ अपना इंट्रेस्ट बनाते हैं B.Ed मुख्यतः 4 साल का कोर्स होता है जिसमें आपको काफी अच्छे अच्छे सब्जेक्ट पढ़ाई जाते हैं और यदि आपको पढ़ाने का शौक है तो आप इस कोर्स को कर सकते हो क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप टीचर बन सकते हो जिसे भारत में काफी ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है और टीचर्स की मांग कभी भी घटने वाली नहीं है। इसी ट्रेंड का फायदा उठाकर आप बेड के बाद एक अच्छे टीचर की जॉब का सकते हैं और अच्छी सैलरी पैकेज ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
AI Courses Online: अब Google से फ्री में करें AI कोर्स, सालाना कमाए 15 से 18 लाख रूपये
Google Free AI Courses: Google से फ्री में करें ये AI कोर्स, होगी लाखो में कमाई