Best Courses After 12th Commerce: 12th एग्जाम के बाद एक नई चिंता उभर कर आती है कि आगे क्या किया जाए क्योंकि इस बढ़ती जनसंख्या और टेक्नोलॉजी के जमाने में हाई डिमांड और बेस्ट कोर्सेज को ढूंढना काफी ज्यादा मुश्किल है जिनसे हमें एक अच्छी गवर्नमेंट जॉब मिल सके।
यदि आपने हाल ही में अपनी 12th की परीक्षा कॉमर्स स्ट्रिम में पास की है तो आपके लिए एक अच्छी जॉब पाने के लिए काफी करियर ऑप्शन है जिसमें आप अपनी रुचि के अनुसार प्रवेश कर सकते हैं।
लेकिन आज किस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे खास और हाई डिमांडिंग कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मांग हमेशा बनी रहेगी इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने (Best Courses After 12th Commerce) इस टॉपिक पर काफी चर्चा की, और सभी कोर्सेज में से टॉप फाइव कोर्सेज आपके सामने पेश किए हैं जिन्हें 12th कॉमर्स के टॉपर काफी पसंद करते हैं और ज्यादातर कॉमर्स के स्टूडेंट इन कोर्सेज को करना पसंद करते हैं।
इन कोर्सेज को करने वाले स्टूडेंट्स की मांग हमेशा बनी रहती है और इन कोर्सेज को करने के बाद आपको गवर्नमेंट जॉब मिलने के चांस काफी बढ़ जाते हैं, हमारे द्वारा किए जाने वाले कोर्स पर हमारी होप ही नहीं आगे स्कोप भी होना जरूरी है और इसी बात को देखते हुए हमने आपके लिए बेस्ट पांच कोर्सेज ढूंढ निकाले हैं |
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको को किसी और आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके सारे डाउट इसी आर्टिकल में क्लियर करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि कौन सी वह पांच बेस्ट कोर्सेज है जिनके डिमांड हमेशा बनी रहेगी
5 Best Courses After 12th Commerce: 12वी कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्स
B.Com (Course After 12th Commerce)
12th कॉमर्स के बाद बीकॉम को काफी ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है और ज्यादातर बच्चे 12th कॉमर्स के बाद बीकॉम करना पसंद करते हैं बीकॉम का कोर्स 3 साल का होता है और यह एक डिग्री कोर्स है इसे आप भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हो हालांकि इस कोर्स को कॉलेज और विश्वविद्यालय में भी करवाया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप MBA, CS,CA, आदि कोर्स कर सकते हो यदि इसके अलावा बात करें तो आप इस कोर्स को करने के बाद आप बिजनेस प्लानर, बिजनेस एनालिस्ट, स्टॉक ब्रोकर, कंसलटेंट , फाइनेंस ऑफिसर, और इकोनॉमिक्स जैसी हाय डिमांडिंग जॉब्स पा सकते है।
Company Secretary (CS) – 12वीं कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्स
Company Secretary (CS): सीएस को कंपनी अचीव के नाम से जाना जाता है जो की 12वीं कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट में ही आता है इसको करने के लिए 12th कॉमर्स में आपके 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर पाएंगे इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए जॉब अपॉर्चुनिटी काफी हद तक बढ़ जाएगी क्योंकि कंपनी सेक्रेटरी की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। और इस कोर्स को करने के बाद आपको काफी अच्छा सालाना पैकेज मिल सकता है।
Chartered Accountancy (CA) – चार्टर्ड अकाउंटेंसी
Chartered Accountancy (CA): चार्टर्ड अकाउंटेंसी यानी कि का का यह कोर्स 12th कॉमर्स के बाद बहुत ज्यादा संख्या में बच्चों द्वारा पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें आपको 6-7 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिलता है। और इस कोर्स की डिमांड दिनों दिन काफी हद तक बढ़ती जा रही है। और यह कोर्स 12th कॉमर्स के बाद एक अच्छा करियर विकल्प साबित हो सकता है।
BCA (Bachelor in Computer Application)
BCA (Bachelor in Computer Application): बीसीए को भी 12th कॉमर्स के बाद एक अच्छा कोर्स माना जाता है और यदि आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में नॉलेज और इंटरेस्ट रखते हैं तो यह कोर्स खास कर आपके लिए ही बना है क्योंकि इस कोर्स में आप लोगों को कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की नई-नई लैंग्वेज सिखाई जाती है और BCA एक्सपर्ट की सैलरी काफी ज्यादा होती है इस कोर्स को करने के लिए 12th कॉमर्स में आपके 45% से ज्यादा मार्क होने चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर पाएंगे।
BBA or BMS ( बीबीए या बीएमएस)
BBA का मतलब बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन और बीएमसी का मतलब बैचलर ऑफ़ मेनेजमेंट स्टडीस होता हैं BBA को करने के बाद आप मास्टर्स और बीबीएस के बाद आप बिजनेस मॅनॅग्मेंट के क्षेत्र में अपना करियर सेट कर सकते हो। क्योंकि इस फील्ड में आपको काफी ज्यादा पे किया जाता है क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको हायर करती हैं इस कोर्स को करने के लिए भी आप गेटवेल तो कॉमर्स में 50% या इससे ज्यादा अंक होने चाहिए।
जैसा कि हमने आपके ऊपर 12th कॉमर्स के बाद करने वाले पांच बेस्ट कोर्सेज के बारे में जानकारी दी है आप इनमें से किसी भी कोर्स को बड़ी आसानी से कर सकते हैं और अपनी लाइफ सेट कर सकते हो
यह भी पढ़ें |
05 Best Courses After 12th Science: जाने 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज कौन- कौन से हैं?
Google Free AI Courses: Google से फ्री में करें ये AI कोर्स, होगी लाखो में कमाई
AI Courses Online: अब Google से फ्री में करें AI कोर्स, सालाना कमाए 15 से 18 लाख रूपये