BSNL Fiber Recharge Plan: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। एक तरफ जहां प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने प्लान्स को महंगा कर दिया है। वहीं बीएसएनएल ने अब अपने इस प्लान की कीमतों में कटौती कर दी है।
इस प्लान में BSNL ने मॉनसून डबल बोनाजा ऑफर लांच कि है, जोकि भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। BSNL का फाइबर प्लान पहले 499 रुपये मासिक था, जिसे अब कंपनी ने 399 रुपये कर दिया है।
इस BSNL फाइबर प्लान आपको 399 रुपये में मिलेगा और उसके बाद इसकी कीमत 499 रुपये हो जाएगी। इसके आलावा टेलिकॉम कंपनी BSNL के इस प्लान में कुल मिलाकर 3300GB डाटा मिलता है, जोकि हाई-स्पीड यानी 60Mbps पर मिलता है, तो चलिए इस प्लान के बारे में जानते है।
सस्ता हुआ BSNL का यह प्लान
सरकारी कंपनी BSNL ने अपने यूजर के लिए मॉनसून डबल बोनाजा लांच किया है। यह ऑफर भारत फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए है। वैसे तो BSNL के इस फाइबर प्लान की पहले कीमत 499 रुपये थी। वहीं कंपनी ने अब इस प्लान में 100 रूपये की कटौती की है, जिसके बाद इस प्लान की कीमत घटकर अब 399 रुपये हो गई है।
इसके आलावा कंपनी इस ऑफर्स की शुरुआत के तीन महीनों के लिए ही जारी किया है। इसका सीधा मतलब है कि इस प्लान को एक्टिवेट करने के बाद यह आपको तीन महीने तक 399 रुपये में मिलेगा। इसके बाद आपको 499 रुपये ही इस प्लान के लिए देने होंगे।
4Mbps स्पीड के साथ मिलेगा 3300GB तक का इंटरनेट डाटा
कंपनी ने अपने यूजर के लिए टोटल 3300GB इंटरनेट डाटा प्रदान करता है, साथ ही इस प्लान में आपको 60 MBPS की हाई-स्पीड मिल जाती है। वहीं डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps की हो जाती है। इसके आलावा यह प्लान कंपनी ने अपने नए ग्राहकों के लिए लांच किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, BSNL के पास फाइबर टू द होम (FTTH) प्लान भी है, जिसकी कीमत 249 रुपये है, साथ ही इस प्लान में यूजर को 10GB डाटा भी देखने को मिलता है। इसके अलाव सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़े ! BSNL 5G: BSNL अप्रैल 2025 तक लॉन्च करेगी 5G सर्विस, मिलेगी Airtel, Jio, Vodafone को बड़ी टक्कर।