Swiggy Enter in Share Market: स्विगी एक ऑनलाइन फूड कंपनी है, जो की आज के समय मे काफी चर्चा मे बनी हुई है, और अब जल्द ही यह कंपनी शेयर मार्केट मे अपना कदम रखने वाली है और इस कंपनी की एंट्री शेयर मार्केट मे हो इससे पहले ही इसके लिए एक बड़ी खुशखबरी देखने को मिली है जिसे जानकर लोगो का दिल जरूर इस कंपनी मे इन्वेस्ट करने को होने वला है,
तो आपको बता दे की Swiggy कंपनी मे अमेरिका के दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म, इनवेस्को (Invesko) ने इन्वेस्ट किया है उन्होने इस कंपनी की वैल्यूएशन को 19 फीसदी तक बढ़ा दिया है। जिस कारण अब इस कंपनी की वैल्यूएशन 12.7 अरब डॉलर हो गई है, इनवेस्को की और से अमेरिकी रेगुलेटर के पास जमा किए गए दस्तावेजो से यह जानकारी देखने को मिली है।
स्विगी कंपनी जल्द ही शेयर मार्केट मे अपने IPO को लॉन्च करने वाली है, इनवेस्को ने जनवरी 2022 मे स्विगी मे 10.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर निवेश किया था और उस समय स्विगी ने इस वैल्यूएशन पर करीब 70 करोड़ डॉलर जुटाये थे।
इसी के साथ यह तीसरा मौका है जब इनवेस्को ने स्विगी के वैल्यूएशन मे इजाफा किया है इसके पहले इसने कई समय की कटौती के बाद अक्टूबर 2023 मे इसकी वैल्यूएशन बढ़ाकर 8.3 अरब आंका था। और अब जैसे-जैसे समय बिता जा रहा है कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ती ही जा रही है जिससे IPO लाने की तैयारी मे जुटी कंपनी को काफी राहत मिली है।
Swiggy की वैल्यूएशन जल्द छु लेगी आसमान
जैसा की हमने देखा Swiggy कंपनी की वैल्यूएशन दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है, इससे कंपनी को काफी फायदा हो रहा है, और अब ऐसा बताया जा रहा है की इसकी बढ़ती वाइयूएशन Zomato के पास पहुंच गई है ज़ोमेटो के शेयरो ने आज के दिन BSE पर 195.40 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ। क्विक कॉमर्स बिजनेस मे जोमेटो को काफी लाभ हुआ है और इसका मार्केट अब 20 अरब डॉलर के पर हो गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की Swiggy जल्द ही Zometo के पास होने वाली है।
Swiggy का रेवेन्यू क्या है?
दस्तावेजो के मुताबिक, वर्तमान वर्ष 2024 के 9 महीने पहले स्विगी कंपनी का रेवेन्यू 1.02 अरब डॉलर रहा था, जो की एक साल पहले इसी अवधि मे 1.05 अरब डॉलर था। यह सबकुछ ऐसे समय मे हो रहा है, जब स्विगी करीब 1 अरब डॉलर के भारी भरकम इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी मे है।
#MarketsWithMC : IPO लाने की तैयारी में जुटी फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy के लिए एक अच्छी खबर है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म, Invesco ने इसकी वैल्यूएशन को 19 फीसदी बढ़ाकर 12.7 अरब डॉलर कर दिया है। https://t.co/bOv7BFfwB1@BSEIndia @NSEIndia#IPO #IPOAlert #IPONews #Moneycontrol pic.twitter.com/3GDQ8xqF7B
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) April 9, 2024
Swiggy अब IPO मार्केट मे कब तक लाएगी?
स्विगी के ग्रुप CEO श्री हर्ष मजेटी जी ने इससे पहले बताया था की कंपनी के IPO को लाने की तैयारी चल रही है, स्विगी इस साल के अंत तक खुद को शेयर बाज़ार मे उतारना चाहती है, जिसके लिए इनवेस्टमेंट बैंकरो से लेकर बोर्ड के सदस्यो तक के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया चल रह है, जैसे ही प्रक्रिया पूरी हो जाती है स्विगी शेयर मार्केट मे अपने IPO ओ लॉन्च कर देगी जिसमे निवेशक इन्वेस्ट कर पाएंगे और कंपनी की ग्रोथ के हिसाब से अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर पाएंगे।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से शेयर मार्केट मे निवेश की सलाह नही है, हमने आपको सिर्फ Swiggy की बढ़ती वैल्यूएशन के बारे मे बताया है, यदि आप इसमे निवेश करते है तो पहले किसी जानकार से सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
TAC Infosec IPO GMP Price: TAC Infosec का GMP का रहा इशारा, पहले ही दिन हो सकता है डबल !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।