Nykaa Share Price: यदि आप भी उन लोगो मे से है, जो शेयर मार्केट मे अपना पैसा इन्वेस्ट करते है, तो आपको नायका कंपनी की और एक बार जरूर देखना चाहिए, क्योंकि बीते कुछ दिनों से इस कंपनी के शेयरों मे अच्छी ख़ासी ग्रोथ देखने को मिल रही है। जिससे एक्सपर्ट्स का कहना है की यह इस कंपनी मे इन्वेस्ट करने का सही समय है।
Nykaa Share Price 2024
आपको बता दे की नायका के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर मे 8 अप्रैल को 5% की तेजी देखने को मिली है, इस कंपनी की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures की ओर से जनवरी-मार्च 2024 तिमाही ग्रोथ अच्छी रहने की जताई गई उम्मीदों से Nykaa के शेयरों मे काफी बूस्ट देखने को मिला है। नायका कंपनी का शेयर सुबह BSE पर 177.70 रुपए पर खुला और कुछ ही देर मे बंद होने से पहले 5.45% तक की तेजी हुई जो की 177.70 रुपए तक चला गया।
Nykaa के रेवेन्यू और सेल्स मे कितनों ग्रोथ की उम्मीद है
नायका कंपनी की पेटेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures को और से शेयर बाज़ारो को बताया गया की कंपनी को उम्मीद है की मार्च 2024 के तिमाही के लिए NSV और रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर ‘हाई ट्वेंटीज़’ पर रहेगी। इसका मतलब है की कंपनी मे 26 से 30% तक की ग्रोथ देखने की उम्मीद है और इस साल के लिए कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर ‘मिड ट्वेंटीज़’ रहने की उम्मीद है, पिछले साल तो नायका कंपनी की ग्रोथ अच्छी ख़ासी देखने को मिली थी और इस साल इस कंपनी की ग्रोथ मीडियम रह सकती है नायका कंपनी की पेटेंट कंपनी का मानना है।
विभिन्न ब्रोकरेज़ हाउस ने दी यह रेटिंग
Bofa ने इस स्टॉक को न्यूट्रल रेटिंग दी है, इस रेटिंग एजेंसी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा को कंपनी के लिए जोखिम उठाया है वही ICICI सिक्योरिटी ने इस शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड कर Add कर दिया है।
सार्गन स्टेनली के ओवररेट और नुवामा द्वारा BUY रेटिंग दिये जाने के बावजूद इस स्टॉक मे भरी बाइकवाली देखने को मिली है।
Nykaa ने जारी किए नतीजे
कंपनी ने बताया की अप्रैल-जून क्वाटर मे कंपनी का प्रॉफ़िट सालाना आधार पर 8% उछाल के साथ 5.4 करोड़ रुपए पर रहा और ऑपरेशन से होने वाली आमदनी 24 फीसदी से बढ़कर 14,22 करोड़ रुपए पर रही है, जबकि पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 1148 करोड़ रुपए पर रहा था।
लिस्टिंग से अब तक 54% तक लुड़का शेयर
FSN E-Commerce Ventures के शेयर ने 6 महीनो मे 14.5% और सालभर मे 30% का रिटर्न दिया है, इस कंपनी की शुरुवात साल 2012 मे हुई थी और इसका IPO 2021 मे आया था कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 नवम्बर 2021 को हुई थी और इसके क्लोसिंग का शेयर का भाव 54% तक नीचे आ गया था।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह नही है, शेयर मार्केट मे कदम रखने से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
TAC Infosec IPO GMP Price: TAC Infosec का GMP का रहा इशारा, पहले ही दिन हो सकता है डबल !
Ultratech Share Price: अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के शेयर जल्द छु सकते है 10,000 का टार्गेट !
Trust Fintech IPO 2024: ट्रस्ट फिनटेक IPO अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग डेट और GMP के बारे मे जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।