Bihar Tourist places: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पटना दर्शन, पावापुरी, ककोलत, नालंदा, राजगीर एवं बोधगया के लिए एक दिवसीय टूर पैकेज जारी कर दिया है। इस पैकेज का दर 2700 रुपये निर्धारित किया गया है। इस दौरान पर्यटकों को यात्रा भ्रमण के साथ-साथ सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच, शाम को स्नैक्स, पानी का बोतल, टिकट आदि मुहैया कराया जाएगा।
निगम सुबह सात से रात आठ बजे तक का इसके लिए समय निर्धारित किया गया है। पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर का कहना है कि निगम की ओर से चार तरह का पैकेज तैयार किया गया है। पहला पैकेज पटना से पावापुरी एवं ककोलत के लिए तैयार किया गया है। इसका पैकेज 2700 रुपये का होगा। तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
बिहार पर्यटन निगम लाया चार तरह के टूर पैकेज
पहला टूर पैकेज
वैसे तो पर्यटन निगम के प्रबंधक सुमन कुमार के अनुसार निगम की ओर से चार तरह के पैकेज तैयार किये गये हैं। इसमें पहले स्थान पर पटना से पावापुरी और ककोलत का टूर पैकेज को शामिल किया गया है। इसके लिए प्रति पर्यटक को 2700 रुपये खर्च करने होंगे।
दूसरा टूर पैकेज
अगर हम दूसरा टूर पैकेज की बात करें तो उस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति, बिहार म्युजियम, गुरुद्वारा, बुद्ध स्मृति पार्क, मरीन ड्राइव और शाम में क्रूज से गंगा का परिदर्शन कराया जायेगा। साथ ही इस टूर पैकेज के लिए भी प्रति पर्यटक 2700 रुपये खर्च करने होंगे।
तीसरा टूर पैकेज
तीसरे टूर पैकेज की बात करें तो इसमें पटना-नालंदा और राजगीर के लिए तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत सभी भाग लेने वाले पर्यटकों को नालंदा महाविहार, संग्रहालय, ग्लास ब्रिज, जंगल सफारी और रोपवे का भ्रमण कराया जायेगा। साथ ही इस टूर पैकेज के लिए भी सभी भाग लेने वाले प्रति पर्यटक को 3500 रुपये की मूल राशि देनी पड़ेगी।
चौथा टूर पैकेज
अब हम आखरी पड़ाव के टूर पैकेज में आ गए है, जिसमे आपको पटना- बोधगया टूर पैकेज के तहत विष्णुपद मंदिर, महाबोधि मंदिर, 80 फुट का बुद्ध स्मारक और अन्य स्मारक कराया जायेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 2600 रुपये का भुगतान करना होगा।
क्या-क्या दी जाएगी सुविधाएं
इस टूर पैकेज के अंतर्गत सभी भाग लेने वालें पर्यटकों को ब्रेकफास्ट, लंच और शाम को स्नैकस दिया जायेगा। इसके आलावा गाइड, मिनरल वाटर और स्मारक का प्रवेश टिकट को भी शामिल किया है। और परिवहन में ट्रैवलर एसी की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज की बुकिंग जारी है, इसके लिए बुकिंग ऑफलाइन होगी।
कैसे करें इस टूर पैकेज की बुकिंग
वैसे तो निगम की ओर से हमें यह जानकारी मिली है कि, इस बुकिंग अभी से ही जारी है, जो भी प्रयटक इक्छुक है वो इसे बुकिंग करा सकते है। बता दें, यह पैकेज सिर्फ शनिवार और रविवार के लिए है। इस पैकेज की बुकिंग ऑफलाइन होगी। बुकिंग के लिए पर्यटकों को दारोगा राय पथ स्थित सिख हरिटेज आना होगा। और सुविधा के अनुसार बुकिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
Best Places in Nashik: एक दिन में करें नासिक की इन खूबसूरत वादियों की सैर, मजे से कटेगा सफर।
Summer Vacations: बच्चों को भूलकर भी ना सैर कराये इन जगहों पर, वरना जीवनभर पछताते रह जाएंगे।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google