Black Shark Ring: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Black Shark ने अपने वियरेबल सेग्मेंट में एक नया गैजेट टीज किया है। कंपनी ने इस स्मार्ट रिंग को लॉन्च की तैयारी में जुटी हुई है। इसका टीजर भी कंपनी ने अभी लांच कर दिया है।
Black Shark कंपनी ने इसे हेल्दी और फैशनेबल टैग के लिए बनाया है। बता देँ इसमें वन हैंड कंट्रोल मिलेगा, इसके आलावा इसमें इंटेलिजेंट टच फीचर होने की बात भी कही गई है। और स्मार्ट रिंग का कॉन्सेप्ट अभी वियरेबल मार्केट में काफी नया है। तो चलिए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।
Black Shark ने जारी किया टीजर?
जानकारी के लिए बता दूं कि, Black Shark कंपनी ने अपनी तरफ से एक स्मार्ट रिंग को लांच करने की तैयारी में है, जिसका नाम “Black Shark Ring” है। Black Shark कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्ट वियरेबल है जिसका टीजर जारी किया गया है। बता देँ ITHome के अनुसार कंपनी ने इसके हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स पर भी रोशनी को शामिल किया है।
कंपनी के तरफ से ऐसा दावा किया जा रहा है कि, Black Shark Smart Ring में कई तरह के हेल्थ फीचर्स मिलने वाले हैं। इनमें मुख्य रूप से हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), और बॉडी टेम्परेचर को भी शामिल किया गया हैं। इसमें खास बात यह भी है कि, कंपनी ने इसमें सिंगल चार्ज में 180 दिन लम्बी बैटरी लाइफ देने का दावा किया है।
ये सभी फीचर्स देखने को मिल सकते है?
एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि, यह स्मार्ट रिंग काफी पतली फ्रेम में लांच की जाएगी। साथ ही इस डिवाइस में सिल्वर कलर स्कीम का भी उपयोग किया है। यह केवल 2.2mm मोटाई में लांच की जाएगी। कंपनी ने अपने तरफ से यह भी दावा किया है कि, इसको पहनने पर शायद महसूस भी न हो कि यूजर ने कुछ पहना है।
रिंग के अंदर ही इसका चार्जिंग कम्पार्टमेंट दिया गया है। चार्जिंग केस के फ्रंट में छोटी सी LED लाइट भी दी गई है। इसमें पता लगता है कि रिंग चार्ज हो रही है या फिर पूरी तरह चार्ज हो चुकी है।
Black Shark Ring को कब लांच किया जायेगा?
आपको बताते चले कि Black Shark की कंपनी इस स्मार्ट रिंग को लांच करने के विषय में किसी भी तरह की प्रति क्रिया नहीं जताई है। हालांकि इस स्मार्ट रिंग का टीजर को तो कंपनी ने जारी कर दिया है। और कंपनी ने यह भी बताया कि, इसे आने वाले दिनों में इसके अन्य फीचर्स से भी एक-एक करके पर्दा उठाया जा सकता है।
अब देखना होगा कि कंपनी इस स्मार्ट रिंग में और कौन से लुभावने फीचर सामने लेकर आती है। इस सेग्मेंट में Samsung भी अपना वियरेबल Galaxy Ring जल्द लांच करने वाली है। एक बार आपको बता दू की इस स्मार्ट रिंग की बैटरी बैकअप काफी तगड़ा है। इसे एक बार चार्ज करने पर 180 दिन तक इसका उपयोग कर सकते है।
ये भी पढ़े:
क्या है Smart Ring? अन्य फिटनेस वियरेबल्स से कैसे है यह अलग, जानें पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।