Boult Audio k40: यदि आप भी अपने पुराने इयरबड्स की बैटरी लाइफ को लेकर परेशान है और आप नये ईयर बर्ड्स लेने की सोच रहे हैं लेकिन ज्यादा लाइफटाइम देने वाले इयरबड्स की कीमत काफी ज्यादा होती है ऐसे में यदि आप बेस्ट क्वालिटी के ज्यादा बैटरी लाइफ देने वाले इयरबड्स की तलाश में है तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि हम आपके लिए ऐसे एयरपोर्ट के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो हाल ही में बहुत कम कीमत में बिक रहे हैं और यह 48 घंटे तक आपको आनंद देंगे इसकी असली कीमत काफी ज्यादा है। लेकिन हाल ही में इन इयरबड्स पर काफी अच्छा ऑफर चल रहा है।
हम बात कर रहे हैं Boult कम्पनी के Boult Audio k40 के बारे मे, जिस हाल ही में बोल्ट कंपनी द्वारा लांच किया गया है और इनमें आपको काफी तगड़े लेवल के फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे शोर काम करने वाली ENC टेक्नोलॉजी, फास्ट चार्जिंग, टच सेंसर और भी बहुत कुछ।
तो चलिए जानते हैं बोल्ट कंपनी के नए इयरबड्स के बारे में पूरी जानकारी, और इसके फीचर्स के साथ-साथ इसकी लेटेस्ट कीमत पर भी नजर डालते हैं..और कैसे हम इन्हे खास ऑफर का फायदा उठाते हुए खरीद सकते हैं?
Boult Audio k40 Features
इसमें आपको कॉल की क्वालिटी एनहांस करने के लिए AI का ENC फीचर मिलता है जो कि शोर को कम करता है इसी के साथ इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है Boult Audio k40 मे आपको 13mm साउंड ड्राइवर देखने को मिलता है जो काफी बेस्ट साउंड रिड्यूस करता है।
Boult Audio k40 को IPX5 तकनीक का उपयोग करते हुए बनाई गई है जिसके अनुसार यह पानी में गिर जाने पर भी खराब नहीं होते अर्थात यह पूरी तरह वाटरप्रूफ है SBC और AAC कॉन्डक्ट होने के कारण यह कई तरह के साउंड फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है।
फुल चार्जिंग के बाद यह आपको 48 घंटे की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करता है और यदि आप इसे 10 मिनट चार्जिंग लगाते हैं तो अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के कारण 2 घंटे से ज्यादा चलता है इनके साइड में आपको टच कंट्रोल मिलेंगे जिसकी मदद से आप किसी भी कॉल को एक टच से ही उठा पाएंगे और अन्य काम जैसे कि सोंग्स की वॉइस इंक्रीज या डिक्रीज करना इत्यादि कर पाएंगे।
यह 5.3 ब्लूटूथ वर्जन पर चलने वाले इयरबड्स हैं जिस कारण से बलिंक और पेयर का ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी भी डिवाइस से इन्हें सेकंण्ड्स मे कनेक्ट कर सकते हैं।
Boult Audio k40 Price
बोल्ट कंपनी ने बोल्ट ऑडियो के40 इयरबड्स को हाल ही में लॉन्च किया है और जब इन्हें लॉन्च किया गया तो इसकी कीमत 2,999 रुपए थी लेकिन बोल्ट कंपनी अब कुछ खास ऑफर से लेकर आई है जिसके तहत आपको यह से क्वालिटी के इयरबड्स मात्र 899 रु. मे मिल रहे हैं। आप इन्हें अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं।
इसी के साथ आपको एक साल की वारंटी कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाती है और आप इन्हें लाल,हरे ,सफ़ेद,काले नीले रंग में खरीद सकते हैं। 72 घंटे की रिटर्न पॉलिसी प्राप्त करने के लिए आपको यह इयरबड्स कंपनी की ऑफिशल साइट से खरीदने पड़ेंगे।
Boult Audio K40 क्यों हैं बेस्ट
बोल्ट कंपनी के नए बोल्ट ऑडियो के40 कॉफी एडवांस्ड लेवल के फीचर्स के साथ अवेलेबल है और इसके यूजर्स रिस्पांस भी पॉजिटिव आ रहे हैं साथ ही साथ एडवांस्ड फीचर्स होने पर भी इसकी कीमत और नॉर्मल ही हैं आपको यह इयरबड्स मात्र 899 में मिल रहे हैं और आपको 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है सबसे अच्छी बात यह फास्ट चार्जिंग करते हैं और टच सेंसर भी मिलता है 48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ-साथ यह वाटरप्रूफ भी है।
इन सभी फीचर्स वाले इयरबड्स काफी महंगे मिलते हैं लेकिन बोल्ट ऑडियो के40 कम कीमत में भी अच्छे फीचर्स प्रोवाइड कर रहा है तो जाहिर सी बात है कि वर्ल्ड ऑडियो के40 सभी ईयर व्हाट्सएप से काफी अच्छे और बेस्ट हैं.
यह भी पढ़ें |
आज ही ख़रीदे ये 999 रुपये वाला धांसू Fire Band Nova नेकबैंड, 40 घंटे बैटरी बैकअप के साथ !
UX-W200 TWS : BoAt को टक्कर देने आ गया Unix, मचा रहा है धमाल