HMD Crest and HMD Crest Max Smartphone: ब्रांड कंपनी Nokia HMD ग्लोबल ने जुलाई में अपनी खुद की ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लांच किये थे। कंपनी की ओर से HMD Crest और HMD Crest Max भारत में लॉन्च किए गए थे। ये HMD स्मार्टफोन आज 6 अगस्त से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। कंपनी की ओर से इनपर 1,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। तो आइये पूरी जानकारी जानते है।
HMD Crest और HMD Crest Max स्मार्टफोन पर धांसू ऑफर्स
HMD Crest 5G पर आज से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल में इस फोन पर भी 1,500 रुपये का बैंक ऑफर मिलेगा जिसके साथ फोन का इफेक्टिव प्राइस 14,499 रुपये के जगह 12,999 रुपये होगा। इस डिस्काउंट ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को SBI Credit Card का उपयोग करना होगा।
वहीं, HMD Crest Max 5G पर भी Amazon Great Freedom sale में इस फोन पर 1,500 रुपये की छूट मिल रही है जिसका लाभ SBI Credit Card के जरिये उठाया जा सकता है। इस बैंक ऑफर के बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस 16,499 रुपये के जगह 14,999 रुपये में खरीद सकते है।
HMD Crest and HMD Crest Max Specifications
Display
HMD Crest Max 5G फोन 6.6-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले ओएलईडी पैनल पर बनाई गई है। वहीं, HMD Crest में ग्राहकों को 6.67 इंच HD+ OLED स्क्रीन दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन सहित 1000 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
Processor
HMD Crest एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल में ब्रांड ने परफॉरमेंस के लिए Unisoc T760 चिपसेट का उपयोग किया है। जिससे यह यूजर्स को स्मूथ अनुभव देता है। वहीं, HMD Crest Max 5G में Unisoc T760 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
Camera
HMD Crest Max 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 64MP का मेन सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
वहीं, HMD Crest 5G के रियर सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का अन्य सेकेंडरी लेंस लगाया गया है। वहीं, फ्रंट में शानदार एक्सपीरियंस के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।
Battery
पावर बैकअप के लिए HMD Crest Max 5G में 5,000mAh बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। HMD Crest 5G स्मार्टफोन में भी 5,000mAh बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़े ! Vivo X100 Pro VS Honor Magic 6 Pro: फ़ीचर्स के मामलों में कौनसा फोन है बेहतर, जानें पूरी जानकारी।