BSNL 199 Recharge Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की चर्चा इन दिनों जोरों-सोरो से हो रही है। इस वक़्त टेलिकॉम इंडस्ट्री में सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करने वाली BSNL इकलौती कंपनी है। जब से जियो एयरटेल और वीआई के दाम में बढ़ोतरी हुई है तब से BSNL लगातार नए नए ऑफर्स वाले प्लान ला रहा है। बीएसएनएल के पास अपने यूजर्स के लिए वैलिडिटी के कई सारे धांसू ऑप्शन मौजूद हैं।
यदि आप भी मोबाइल में BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि आपको कंपनी के पास 26 दिन, 28 दिन, 30 दिन, 45 दिन, 105 दिन, 150 दिन, 130 दिन, 160 दिन, 200 दिन, 300 दिन, 336 दिन की वैलिडिटी के साथ साथ 365 दिन और 3695 दिनों की वैलिडिटी वाले कई सारे दमदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। तो आइये इसके बारे में जानते है।
199 रुपये प्लान में मिलने वाले लाभ
अगर आप कम खर्च में पूरे महीने तक फ्री कॉलिंग के साथ साथ अधिक डेटा चाहते हैं तो कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। BSNL 199 रुपये के प्लान में ग्राहकों को महीने के पूरे 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। आप इस प्लान के साथ 30 दिनों तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
मिलेंगे डेटा के साथ यह खास ऐप्स का एक्सेस बिल्कुल मुक्त
BSNL के इस प्लान में मिलने वाले अगर डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 30 दिनों के लिए 60GB डेटा दिया जाता है। आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऐसे यूजर हैं जिन्हें डेटा की अधिक जरूरत पड़ती है तो इस लिहाज से भी यह पैक काफी लाभदायक है।
ये भी पढ़े ! महंगे रिचार्ज को बोले गुड बाय, BSNL लाया है BSNL150 Days Plan, मिलेगा 100 रुपए में इंटरनेट और कॉलिंग फ्री।
It’s a pity yyou don’t have a donate button! I’d definitely donate to this excellennt blog!
I suppose for now i’ll settle for bookmarking and adding yoour RSS feed to
my Google account. I look forward to brand new updates and will talk about this
website with my Facebook group. Talk soon! https://Fortune-Glassi.Mystrikingly.com/