BSNL 750 Recharge Plan: बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करता है, जिसमें लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड को छोड़कर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल जुलाई में अपने रिचार्ज प्लान रिवाइज किए थे, जिनमें यूजर्स को पहले के मुकाबले अब ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। बीएसएनएल के पास 180 दिन यानी 6 महीने की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा जैसे फायदे मिलते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
BSNL का 180 दिन वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 897 रुपये में आता है यानी यूजर्स को इसके लिए हर महीने करीब 150 रुपये खर्च आता है। इस प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है।
यूजर्स दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को बिना किसी डेली लिमिट के 90GB डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलेगा।
मिलेगा रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ
बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलने वाले अन्य फायदे की बात करें तो यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का लाभ भी मिलेगा। बीएसएनएल का यह सस्ता रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपना सेकेंडरी सिम कार्ड लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं। इस प्लान के जरिए यूजर्स को 6 महीने तक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के अलावा डेटा और SMS का भी लाभ मिलेगा।
किन यूजर्स को मिलेगा इसका लाभ
BSNL द्वारा लॉन्च किया गया नया 750 रुपये वाला प्लान BSNL के सभी यूजर्स के लिए नहीं हैं। BSNL ने यह रिचार्ज प्लान केवल GP-2 कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया है यानी केवल BSNL के GP-2 कस्टमर्स ही इस प्लान को खरीद सकते हैं।
अब बात कर लेते हैं GP-2 कस्टमर्स कौन होते हैं, GP-2 कस्टमर्स वह कस्टमर्स होते हैं, जो 7 दिन से ज्यादा के लिए रिचार्ज नहीं करवाते हैं। यानी जो यूजर्स 8वें दिन से लेकर 165 दिन तक रिचार्ज नहीं करवाते हैं, उन्हें कंपनियां GP-2 कैटेगरी में डाल देती है।
ये भी पढ़े ! Airtel ने होली पर अपने यूजर की कराई मोज़, लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान!