BSNL New Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास पावर और पहुंच तो बहुत है लेकिन सरकार की ओर से मदद ना मिलने के कारण सब बेकार हो रहे हैं। BSNL के पास कई सारे अच्छे प्लान हैं लेकिन 4G भी ना होने की वजह से ग्राहकों को दिक्कत होती है।
निजी टेलीकॉम कंपनियां 5G रिलीज कर चुकी हैं और BSNL 4G के लिए भी संघर्ष कर रहा है। यदि आप भी BSNL के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। आज हम आपको BSNL के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आपका फायदा ही फायदा है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Unlimited Calling के साथ मिलेगी 1GB डेटा डेली
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं कि, BSNL का 108 रुपए का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 1GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों तक की होती हैं। लेकिन हां एक बात का ध्यान दें, इस ऑफर प्लान में आपको कोई SMS की सुविधा नहीं मिलने वाली है। इसके लिए आपको हमेशा टॉकटाइम के साथ रिचार्ज करना होगा। इसमें आपको लोकल SMS के लिए 80 पैसे प्रति SMS खर्च करना होगा।
Jio का यह Plan देगी दोगुना सुविधाएं
वैसे तो अगर हम Jio की बात करें, तो Jio के 1GB डेली डेटा और 28 दिनों की वैधता और अनिलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान की कीमत 209 रुपये से शुरू होती है। मतलब इसकी कीमत BSNL के मुकाबले में दोगुनी है। लेकिन Jio के रिचार्ज में डेली मुफ्त 100 SMS की सुविधा के साथ Jio टीवी, Jio सिनेमा और Jio क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
जानिए BSNL के 108 रुपये वाले प्लान के फायदे
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, आजकल के जनरेशन में आमतौर पर कंपनियों के पास सस्ते मासिक प्लान नहीं है, लेकिन BSNL के पास एक 108 रुपये का प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। BSNL के इस प्लान की अच्छी बात यह है कि इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, हालांकि कोई SMS की सुविधा नहीं मिलती है। BSNL के इस प्लान में रोज 1GB डाटा यानी कुल 28GB डाटा मिलता है।
BSNL के पास एक 107 रुपये का भी प्लान है जिसके साथ 35 दिनों की वैधता मिलता है और इसमें कुल 3ग़ब डाटा मिलता है। BSNL के इस प्लान में 200 मिनट की कॉलिंग मिलती है। निजी कंपनियों के पास इस तरह के प्लान आपको नहीं मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस साल अगस्त में BSNL की 4G सर्विस लॉन्च होगी।
ये भी पढ़े:
BSNL VI Plan: अब BSNL यूज करेगी VI नेटवर्क, Jio और Airtel कि होगी छुट्टी, सरकार ला सकती है नया प्लान
Jio Down: मोबाइल इंटरनेट और जियो फाइबर की सर्विस को लेकर यूजर्स हुए परेशान, ट्विटर पर की शिकायत !
Jio लाया हैं रिचार्ज करने पर नये प्लान, अल्ट्राफ़ास्ट नेटवर्क और 168 GB का फायदा, जाने पूरी डिटेल !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google