BSNL Rs 1 Recharge Plan जब से निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हुए है, तभी से ही BSNL को इंडियन मार्केटों में वापसी हो गई है। वैसे तो BSNL लगातार नए-नए प्लान लांच कर रहा है। निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद से महज एक महीने के अंदर ही करोड़ों लोगों ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट किया है।
इसके आलावा BSNL के प्लान आज भी सभी निजी कंपनियों के प्लान के मुकाबले सस्ते हैं। लेकिन, BSNL में एक दिक्कत यह है कि, ये कवरेज नहीं है। दरअसल, उम्मीद की जा रही है कि 4G की लॉन्चिंग के बाद BSNL की कवरेज बेहतर होगी। तो चलिए इस रिचार्ज प्लान के बारे में जानते है।
BSNL ने लांच किया 91 रुपये वाला सस्ता रिचार्ज प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 100 रुपये से कम बेहतरीन प्लान देने के लिए BSNL को जाना जाता है। आज भी BSNL के पास 100 रुपये से कम कीमत में ऐसे प्लान हैं जिनके बारे में निजी कंपनियां सोच भी नहीं सकती हैं।
इसके आलावा कंपनी ने 91 रुपये का एक प्री-पेड प्लान लांच किया है जिसके साथ 90 दिनों की वैधता मिल रही है यानी महज 1 रुपये में एक दिन की वैधता मिल रही है।
ये भी पढ़े ! Jio लाया 127 रूपये वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, पूरे 28 दिनों तक उठाइये इसका लाभ।
इस कीमत मे ऐसा प्लान किसी भी निजी कंपनी के पास नहीं है। BSNL का यह प्लान उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो अपने नंबर को चालू रखने के लिए किसी सस्ते प्लान में तलाश में हैं। इस प्लान के साथ 15 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकेगी और 1 पैसे की दर से 1MB डाटा मिलेगा।
107 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये लाभ
वैसे तो सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के पास 107 रुपये वाला भी रिचार्ज प्लान है, जिसमें 35 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग तो नहीं, लेकिन सभी नेटवर्क पर 200 मिनट की कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में 35 दिनों के लिए 3GB डाटा भी मिलता है।
ये भी पढ़े ! Airtel यूजर की मोज़, 20 से ज्यादा OTT का मजा फ्री में दे रही ये 3 डेटा पैक।
I drop a leave a response when I appreciate a
article on a website or I havge something to add to the conversation. Usually it is triggeredd by the passion displayed in tthe article I looked
at. And on this post BSNL ने लॉन्च किया धांसू रिचार्ज प्लान,
मिलेगा एक रुपये में एक दिन की वैलिडिटी और भरपूर डेटा।.
I was actually movged eniugh to drop a commenta response 😉 I actually do
have a few qhestions for you if it’s allright. Is it just me orr do a few of
thee coomments look as if they are written by brain dead visitors?
😛 And, if yoou are writing on other places, I’d like to follow you.
Wold you make a list all off all your social pagers like yoour Facebook page,
twitter feed, or linkedin profile? https://z42mi.mssg.me/