BSNL New Prepaid Plan: देश की पहली और किफायती सरकारी टेलिकॉम एजेंसी BSNL के पास अपने सभी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।
निजी कंपनियों के प्राइस हाइक के बावजूद BSNL अभी भी पुरानी कीमत में ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। और यही वजह से जुलाई के महीने से अब तक लाखो लोग BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा चुके हैं, तो आइये इस प्लान के बारे में जानते है।
इन दिनों BSNL सुर्खियाँ में है
जब से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं, तब से ही BSNL बड़े टेलिकॉम कंपनी Jio, AIrtel और VI के ग्राहकों के दिल में छा गया है। BSNL ही एक ऐसी कंपनी है, जिसके पास सबसे कम कीमत में रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।
ऐसा नहीं है कि BSNL के पास सिर्फ सस्ते प्लान्स हैं कंपनी की लिस्ट में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले महंगे प्लान्स भी मौजूद है। लेकिन आज हम आपके लिए BSNL के 70 दिन वैलेडिटी वाला प्लान के बारे में बता रहे है, तो आइये जानते है।
BSNL का सबसे सस्ता प्लान
कंपनी ने अपने ग्राहकों एक लिए अब तक का सबसे सस्ता प्लान लांच कर दिया है। ये प्लान उसके लिए खास है, जो कम कीमत में लंबे समय तक अपना सिम कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं तो आप BSNL के 197 रुपये वाले प्लान को खरीद सकते हैं।
BSNL के अलावा ऐसी कोई दूसरी कंपनी नहीं है जो अपने यूजर्स को 200 रुपये से कम कीमत में 70 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर करती है। इसके आलावा BSNL अपने इस प्लान में आपको डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होती है।
दरअसल, इसमें एक कंडीशन्स ये है कि इस प्लान की वैलिडिटी तो 70 दिन की है लेकिन आपको शुरुआती 18 दिन तक ही फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। ठीक इसी तरह डेटा ऑफर भी मिलता है। प्लान में आपको डेली 2GB डेटा मिलता है लेकिन यह भी आपको शुरुआती 18 दिनों तक ही मिलेगा। ठीक इसी तरह आपको 18 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
ये भी पढ़े ! BSNL ने लांच किया 5 महीने वाला जबरदस्त प्लान, 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेनेग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा।
Do you have a spam issue on this site; I also amm a blogger,
and I was wanting to know your situation; many of us hve
developed some nice practices and we aree looking to sap solutions with others, why not shoot
me an email if interested. https://Bookofdead34.Wordpress.com/