Jio Launches New Roaming Plans: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Jio ने विदेश यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए सस्ते में लांच किए अपना नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, जिसके जरिये अब Jio यूजर कनाडा, थाईलैंड, साउदी अरब, यूरोप और कैरेबियन आईलैंड जैसे विदेशो में भी रहकर Jio का मजा उठा सकते है।
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी जियो के ये प्लान 60 देशों की यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए हैं। इनमें यूजर्स को इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के साथ-साथ डेटा और फ्री SMS का भरपूर लाभ मिलेगा, तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कनाडा के लिए Jio का नया प्लान
Reliance Company Jio ने कनाडा के लिए अपना एक नया रोमिंग प्लान लॉन्च किए है, जिसकी कीमत कीमत 1691 रुपये है। इसमें यूजर्स को 100 मिनट कॉलिंग के साथ 50 मैसेज और 5GB डेटा प्रदान कराया जा रहा है। इसकी वेलिडिटी पूरे 14 दिनों के लिए है।
UAE के लिए प्लान
UAE में Reliance Jio ने तीन रोमिंग पैक लांच किए है, जिसमें 898 रुपये, 1598 रुपये और 2998 रुपये मौजूद है। Jio के 898 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की हैं, जिसमे 100 मिनट इनकमिंग और 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, 100 फ्री SMS और 1GB डेटा का लाभ मिलेगा।
दूसरा, 1598 रुपये वाली, जिसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है, इसके साथ ही इसमें 150 मिनट आउटगोइंग और 150 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 100 आउटगोइंग SMS और 3GB डेटा का लाभ दिया जाता है।
2998 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ 250 मिनट इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसमें 7GB डेटा और 100 आउटगोइंग SMS ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS का लाभ मिलेगा।
थाईलैंड के लिए प्लान
Reliance Jio ने थाईलैंड के लिए भी दो रोमिंग पैक लांच किया है, जिसमे कीमत 1551 रुपये और 2851 रुपये है। Jio के 1551 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 100 मिनट आउटगोइंग और 100 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 50 आउटगोइंग SMS और 6GB डेटा का लाभ मिलेगा।
सउदी अरब के लिए प्लान
सउदी अरब के लिए Jio ने 891 रुपये वाला प्लान उतारा है, जिसकी वेलिडिटी 7 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 100 मिनट कॉलिंग, अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग मैसेजिंग और 1GB डेटा मिलता है। वहीं इसके 1291 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। इसमें 100 मिनट कॉलिंग, अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग मैसेजिंग, 50 आउटगोइंग मैसेज के साथ 2GB डेटा ऑफर किया जाता है।
यूरोप के 32 देशों के लिए प्लान
Jio ने यूरोप के 32 देशों के लिए भी एक नया रोमिंग प्लान लॉन्च किया है। Jio के 2899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वेलिडिटी के साथ-साथ 100 मिनट कॉलिंग, अनलिमिटेड फ्री मैसेजिंग के साथ 5GB डेटा का लाभ मिलता है।
ये भी पढ़े ! Jio दे रहा 90 दिन वाला शानदार प्लान ऑफर, मिलेंगे फ्री कालिंग के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा का लाभ।
image by Google