Yamaha FZ S V2: आजकल के समय में सुपर बाइक खरीदना किसको पसंद नहीं है। चाहे आप एक कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर स्कूल स्टूडेंट, सुपर बाइक के साथ भोकाल मचाने का तो आपका भी मन होगा। अगर ऑफिस सुपर बाइक से जाया जाए तो अलग ही मजा है। लेकिन ज्यादातर लोग इन महंगी सुपरबाइक्स को खरीद नहीं पाते।
लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी जबरदस्त सुपर बाइक के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसे आप मात्र 50,000 में खरीद सकते हैं और मामला टाइट कर सकते हैं।
इस बाइक का नाम है Yamaha FZ S V2! इसमें दिए गए धांसू फीचर्स और दग दग की आवाज वाला शानदार इंजन क्या ही नेक्स्ट लेवल है।
अगर आप भी सुपर बाइक को मात्र 50000 की कीमत में खरीदना चाहते हैं जो शोरूम से खरीदने पर 1 लाख तक की पड़ती है। तो इस लेख में निचे दी गयी जानकारी देखे।
Yamaha FZ S V2 को 50,000 में कैसे खरीदें?
अगर आप Yamaha FZ S V2 को शोरूम से लेने जाते हैं तो यह आपको लगभग ₹100000 के करीब चमचमाती नई मिल जाएगी। लेकिन यदि आपके पास इतना बजट नहीं है और आप सस्ते में इस बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे पास एक आईडिया है।
Yamaha FZ S V2 को आप सेकंड हैंड खरीद सकते हैं। लेकिन बात आती है की सेकंड हैंड काफी पुरानी मिलती है और कोई ना कोई दिक्कत होती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OLX पर हर एक बाइक आपको काफी अच्छी कंडीशन में मिल जाती है और 50,000 की कीमत में Yamaha FZ S V2 भी मिल जाएगी।
यहां हर दिन लोग अपनी बाइक्स पब्लिश करते रहते हैं, जिस वजह से यहां आपको Yamaha FZ S V2 की कई यूनिट से देखने को मिल जाएंगी । जिनमें से आप किसी एक को पसंद कर सकते हैं और खरीद सकते हैं।
Yamaha FZ S V2 के इंजन स्पेसिफिकेशंस?
यामाहा ने इस बाइक में 153 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व इंजन सेट किया है जो मुख्यतः 8000 आरपीएम पर 13.2 ps अधिकतम पावर जेनरेट करता है और 6000 आरपीएम पर 12.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है।
इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गया है और 12 लीटर का फ्यूल टैंक का जो काफी मस्कुलर है दिया गया है। बाकि फीचर्स के मामले में इसमें दबाकर फीचर्स भरे गए हैं।