BYD Seal Electric Car: यदि आप रोला मचाने के लिए फॉर्च्यूनर लेने की तैयारी में है तो शायद आपको इस रापचिक डिजाइन वाली यूनिक इलेक्ट्रिक कार के बारे में नहीं पता। जिसे आप फॉर्च्यूनर की कीमत में ही अपने घर ला सकते हैं यह देखने में इतनी शानदार और स्पोर्टी लगती है कि जैसे कि लैंबॉर्गिनी हो।
एक बार देखने पर आपको बीएमडब्ल्यू की ही फीलिंग आएगी। क्योंकि इसमें अंदर और बाहर की तरफ लाजवाब कलर कांबिनेशन ओर लेदर फिनिशिंग की गई है, बाहर का डिजाइन एकदम नेक्स्ट लेवल रखा गया है तो चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर मार लेते हैं।
BYD seal के इंजन स्पेसिफिकेशंस
BYD seal इलेक्ट्रिक कार में 82.56 किलोवाट घंटा lithium-ion बैटरी सेट की गई है जो 523 bhp की अधिकतम पावर और 670 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। यह मात्र 45 मिनट में 50 वोट के फास्ट डीसी चार्जर से 80% चार्ज होने की क्षमता रखती है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप दिया गया है।
हैरानी की बात तो यह है कि ये इलेक्ट्रिक कर मात्र 3.8 सेकंड में ही 100% की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है।
सिंगल चार्ज पर देगी 650 किलोमीटर की रेंज
BYD seal electric car 45 मिनट में 80% चार्ज होने की क्षमता रखने के साथ-साथ सिंगल चार्ज पर 580 किलोमीटर से लेकर 650 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है जो अपने आप में एक तजुर्बे से कम नहीं।
BYD seal इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स?
BYD seal में BYD ने ठूस ठूस कर फीचर्स भरें है जो यूजर्स की हर एक जरूरत को पूरा करने के लिए उपयुक्त है। इसके एडीशनल फीचर्स में डबल विवोन्स फ्रंट सस्पेंस, मल्टी लिंक रियर सस्पेंसिव, वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक्स, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, एडजेस्टेबल सीट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डीआरएल, एलॉय व्हील्स, रियर ऐसी वेंट्स,
क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, वॉइस कमांड्स, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डुएल टोन डैशबोर्ड, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट्स, एलइडी टेललाइट्स,एलइडी फोग लैंप्स, सेंट्रल लॉकिंग, चिल्ड्रन सेफ्टी लॉक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन डिस्प्ले, 9 एयरबेग्स, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 12 स्पीकर्स, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक इत्यादि फीचर्स शामिल है।
कितनी है BYD seal इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
BYD ने BYD seal को भारतीय मार्केट में 41 – 54 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जो अलग-अलग वेरिएंट्स के तौर पर एडजस्ट किया गया है।
इनमें आपको 4 प्रीमियम कलर वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं जिनमें अरोड़ा व्हाइट, अटलांटिक ग्रे, आर्कटिक ब्लु और कॉसमॉस ब्लैक शामिल है।
ये भी पढ़े ! इंडिया की सड़कों पर आग लगाने के लिए आ रही Tata की Kia Carens EV, टनाटन फीचर्स के साथ 500 किलोमीटर की रेंज