BYD Seal EV: इंडियन मार्केटों में BYD Seal के जरिये 50 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें मिल जाएगी। जैसा कि, मैंने आपको शुरुआत में ही बता दिया था किइ लेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए आपके पास कम से कम 7 लाख रुपये होना चाहिए। क्योंकि 7 लाख रुपये से नीचे आपको कोई भी अच्छी ब्रांड की इलेक्ट्रिक कारें देखने को नहीं मिलेगी।
अगर हम इलेक्ट्रिक कारें की मॉडल कि बात करे तो इसमें आपको मजी कॉमेट ईवी है। इसके बाद टाटा मोटर्स की टियागो ईवी, टिगोर ईवी, पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी कई अच्छी-अच्छी मॉडल उपलब्ध कराये गए हैं। बाकि जो रहा वो सब सिट्रोएन ईसी3, महिंद्रा एक्सयूवी400, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, बीवाईडी ई6 और ऐटो 3, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई आयोनिक 5 और नई लॉन्च प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान बीवाईडी सील के लिए महत्वपूर्ण हैं। तो आइये आज जानते है उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जिसमे काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।
BYD Seal EV In Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चाइनीज ऑटो कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) ने 5 मार्च को ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान BYD सील को लॉन्च कर दी है। कार को दो बैटरी पैक, रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। चाइनीज ऑटो कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) का दावा है कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 650 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। कार में 15.6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन और सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर दिए गए हैं।
BYD ने इसे तीन वैरिएंट- डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में लांच किया है। भारत में कंपनी की ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले BYD भारतीय बाजार में ऑल न्यू E6 और एटो 3 लॉन्च कर चुकी है। ग्लोबल मार्केट में कार का मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से है। वहीं भारत में इसका डायरेक्ट राइवल तो कोई नहीं हैं, लेकिन इसकी प्राइस रेंज में ये किआ EV6, हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो XC40 रिचार्ज और BMW i4 को टक्कर देगी।
BYD Seal EV Range and Battery Pack (BYD Seal EV की रेंज और बैटरी पैक)
अगर हम बात करे BYD Seal EV की Range and Battery Pack की तो इसमें आपको दो पावर ऑप्शन्स देखने को मिल जाएगी। पहली पवार पैक की बात करे तो इसमें 61.4kWh बैटरी पैक दी ही हैं और दूसरी पवार पैक की बात करे तो इसमें 82.5kWh बैटरी पैक दिया गया हैं। इस इलेक्ट्रिक सेडान की रेंज की बात करें तो एक बार की फुल चार्जिंग पर ये कार 650 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है साथ ही मात्र 3.8 सेकेंड्स में ये कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। यानि की यह कुल मिलकर यह एक बेहतरीन कार है इलेक्ट्रिक कारों के मामलों में !
Sr no. | स्पेसिफिकेशन (Specification) | डायनामिक रेंज (Dynamic Range) | प्रीमियम रेंज (Premium Range) | परफॉर्मेंस (Performance) |
1. | बैटरी पैक (Battery Pack) | 61.4 kWh | 82.5 kWh | 82.5 kWh |
2. | मोटर (Motor) | 1 (rear) | 1 (rear) | 2 (front and rear) |
3. | पावर (Power) | 204 ps | 313 PS | 530 PS |
4. | टॉर्क (Torque) | 310nm | 360n | 670nm |
5. | सर्टिफाइड रेंज ( Certified Range) | 510KM. | 650 KM. | 580 KM. |
6. | ड्राइवट्रेन (Drivetrain) | रियर व्हील ड्राइव | रियर व्हील ड्राइव | ऑल व्हील ड्राइव |
BYD Seal EV Aerodynamic Design (BYD Seal एयरोडायनामिक डिजाइन)
BYD Sale EV को ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर डेवलप किया गया है। इसका डिजाइन ओसियन एक्स कॉन्सेप्ट कार से इन्स्पायर्ड है। BYD Sale EV में एक ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, बूमरैंग-साइज की LED डे-टाइम रनिंग लाइट, डबल फ्लोटिंग LED स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक पूर्ण-चौड़ाई वाली बेह्तरीन LED लाइट दिया गाय है।
अगर डायमेंशन की बात करें तो ईवी की लंबाई 4,800 mm, चौड़ाई 1875 mm और ऊंचाई 1460 mm है। BYD सील को 50:50 वेट डिस्ट्रिब्यूशन भी मिलता है। इसका व्हीलबेस 2920 mm है। कार चार कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमिक ब्लैक शामिल है।
Safety Rating of BYD Seal EV (BYD Seal EV की सेफ्टी रेटिंग)
जानकारी के लिए बता दें कि, इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में अभी तक 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, लेन असिस्ट सिस्टम, सेंटर एयरबैग और साइड एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। और हां, यह कार ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और एयरबैग कट-ऑफ स्विच के साथ आ चुकी है।
BYD Seal EV Interior and Features (BYD Seal EV इंटीरियर और फीचर्स)
BYD के इस EV बेहतरीन इलेक्ट्रिक सेडान में 15.6 इंच का रोटेट होने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक ग्लास रूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
China's largest EV maker #BYD has launched its third model, the Seal, to the Indian market.
— Asia Tech Wire (@asiatechwire) March 6, 2024
Sanjay Gopalakrishnan, vice president of BYD India, said in New Delhi on Tuesday that the firm is launching the Seal, a luxury electric sedan at a starting price of 4.1 million rupees.
BYD… pic.twitter.com/YTnjoef1DW
BYD EV के इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं। BYD भारतीय बाजार में बैटरी पर 8 साल/160,000 किमी की वारंटी, मोटर और कंट्रोलर यूनिट पर 8 साल/150,000 किमी की वारंटी ऑफर दिया गया है।
BYD Seal EV will get 7kW home charger on booking (BYD Seal EV को बुकिंग पर मिलेगा 7 किलोवाट का होम चार्जर)
इसकी शुरुआती कीमत 53 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी है। इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे 1.25 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और BYD डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं।
31 मार्च तक इलेक्ट्रिक कार को बुक करने वाले कस्टमर्स को 7 किलोवाट का होम चार्जर, 3 किलोवाट का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, VTOL मोबाइल पावर सप्लाई यूनिट, 6 साल तक की रोड साइड असिस्टेंस और एक कॉम्प्लिमेंट्री इन्सपेक्शन सर्विस मिलेगी। वहीं, 30 अप्रैल तक BYD सील बुक करने वाले कस्टमर्स को फुटबॉल लीग UEFA के एक मैच की टिकट और भारत से मैच वाले शहर तक के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट मिलेगा। कार को भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेचा जाएगा।
BYD Seal EV Price (BYD Seal EV की कीमत)
इंडियन मार्केटों में BYD Seal EV की कीमत 41 लाख रुपये से शुरू है, ये कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है। BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के डायनेमिक मॉडल की कीमत41 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। BYD Seal प्रीमियम वर्जन की कीमत 45.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। BYD Seal परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।
Sr no. | वेरिएंट (Variants) | कीमत (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) |
1. | डायनामिक रेंज | 41 लाख रुपये |
2. | प्रीमियम रेंज | 45.55 लाख रुपये |
3. | परफॉर्मेंस | 53 लाख रुपये |
ये भी पढ़े:
Maruti Suzuki दे रही है इन गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट, इस मॉडल खरीदने वालों की होगी अच्छी बचत !
Upcoming Best Skoda Cars: भारत में लांच होने जा रही है स्कोडा की नई गाड़ियां, Skoda EV मचाएगी धूम…
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google