Best Car With 6 Airbags: बढ़ती जनसंख्या के कारण वाहनों की डिमांड उतनी ही ज्यादा हो रही है बल्कि लोग बाइक से कार पर शिफ्ट हो रहे हैं क्योंकि बाइक की तुलना में कार एक सेफ साधन है इसी ट्रेंड को देखते हुए सभी कर कंपनियां नई-नई कार लॉन्च कर रही हैं और अपनी पुरानी कारों में नए-नए फीचर्स भी ऐड कर रही हैं।
जब हम कोई नई कार लेने जाते हैं तो सबसे पहले ऐसी कर की तलाश करते हैं जिसमें सिक्योरिटी के काफी अच्छे ऑप्शन मिलते हो ऐसे में सिक्योरिटी के लिए कार में एयरबैग अति महत्वपूर्ण है यदि हमें किसी कर में एयरबैग की सुविधा मिलती है तो उसे हम झट से खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप भी नई गाड़ी लेने की तलाश में है और आपको कंफ्यूजन हो रही है कि कौन सी कार ली जाए जो काफी अच्छे लेवल की सुरक्षा प्रदान करती हो।
तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि हम आपके लिए पांच ऐसी कार की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमे सुरक्षा के लिए आपको 6 एयरबैग देखने को मिलते हैं और उनकी कीमत है 10 लाख रुपए से भी काम है एयरबैग के अलावा भी इनमें काफी एडवांस लेवल के फीचर्स हैं जो ड्राइवर अन्य अन्य यात्रियों की भी सुरक्षा करते हैं और इन कारों की डिमांड पूरे इंडिया में है बड़ी संख्या में लोग इन कारों को खरीद रहे हैं।
तो चलिए जान लेते हैं कि कौन सी वह पांच कार्रें हैं जो हमें 6 एयरबैग और और अन्य सुरक्षा सुविधा प्रदान करती है और अच्छे माइलेज भी देती है..
05 Best Car With 6 Airbags
01. Hyundai Exter

Hyundai Exter को 2023 में इंडिया के मार्केट में लॉन्च किया गया और इसने आते ही इंडिया में धूम मचा कर रख दी क्योंकि यह 6 एयरबैग की सुविधा के साथ पेश की गई है इसमें आपको काफी एडवांस फीचर्स जैसे फैक्ट्री फिटेड डेशकैम आदि फीचर्स देखने को मिलते हैं यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो इंडिया में इसकी कीमत 6 लाख 13000 से स्टार्ट होती है और 10 लाख 28 हजार रुपए तक जाती हैं।
02. Kia Sonet

Kia Sonet एक एसयूवी है जिसे भारत के ऑटोमेटिक की सबसे किफायती एसयुवी में से एक माना जाता है यह एडवांस लेवल वाली टाटा नेकसन जैसी गाड़ियों को भी टक्कर देने में आगे है यह आपको एक से ज्यादा वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी और इसके कलर काफी ज्यादा आकर्षित है इसमें आपको हर वेरिएंट में 6 एयरबैग देखने को मिलते हैं जो की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए बनाए गए हैं भारत के सभी एक्सो शोरूम में इसकी कीमत 7 लाख 99 हजार रुपए से स्टार्ट होती है।
03. TATA Nexon

Tata Nexon को 2017 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया जिसे आते ही मार्केट में धूम मचा दी और इसके खरीदारों की लाइने लग गई और इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा क्योंकि इसमें भी आपको 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है टाटा नेक्सोन को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिली है यदि हम इसकी कीमत की बात करें तो यह 8,15,000 से एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती है और 15 लाख 60,000 तक इसकी कीमत जाती है।
04. Kia Seltos

Kia Seltos भारत में किआ की पहली कार हैं जिसने अपना बेस्टसेलर पद संभाल रखा है इसमें भी आपको अन्य फीचर्स के साथ-साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं और इसकी कीमत 10 लाख 89000 रु. है।
05. Hyundai Venue

Hyundai Venue मे आपको एडवांस फीचर्स के साथ-साथ अट्रैक्टिव लुक और डिजाइन मिलता है और सुरक्षा के लिए इसमें भी 6 स्टैंडर्ड एयरबैग की सुविधा मिलती है इसे आप भारतीय एक्स शोरूम से 794000 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं और इसकी कीमत है 13 लाख 48000 तक जाती है लोगों द्वारा इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
यह भी पढ़ें |
Best 10+ Automobile Companies in India, जानें पूरी जानकारी।
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max : Xiaomi की ये EV देगी Tesla और Porsche को टक्कर
Upcoming Best Skoda Cars: भारत में लांच होने जा रही है स्कोडा की नई गाड़ियां, Skoda EV मचाएगी धूम…
Car Finance Plan: Citroen C3 करेगी आपका कार लेने का सपना सच, करना होगा मात्र 1 लाख का डाउन पेमेंट
All Image Credit Google