Car Gadgets: अगर आपके पास भी कार है और आप खुद अपने कार को ड्राइव करते है। या फिर कोई ड्राइवर रखते है। तो उस विषम परिस्तिथि में यह Best गैजेट्स आपके बहुत काम आएगी। आज के समय में गाड़ी ड्राइव करने वालों के सफर करना तो बहुत बहुत आसान हो गया है।
लेकिन आय दीन 4 Line या 6 Line सड़को पर दुर्घटना होती रहती है। तो इस दुर्घटना से बचाव के लिए यह Gadgets आपके बहुत काम आएंगे। तो आइये इन Gadgets के बारे में जानते है यह कितना सुरक्षा प्रदान करेगा।
डैशबोर्ड कैमरा
अपने गाड़ी में डैश कैम लगाने के बहुत सारे फायदे हैं। इसका पहला फायदा तो यह है कि आप पूरे सफर को बिना किसी मशक्कत रिकॉर्ड कर लेते हैं। वहीं, इसका दूसरा और सबसे बड़ा फायदा है कि किसी हादसे की स्थिति में यह एक सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
कुल मिलाकर यह एक सेफ्टी से जुड़ा फीचर है। यह डैशबोर्ड कैमरा आपको अपने कार या फिर किसी अन्य गारी में जरूर लगाना चाहिए जिससे आपको ज्यादा परेशानियों झेलना न पड़े और आप खुदकी एवं अपने परिवार की सुरक्षा का घ्यान रख सकते है। इससे अगर आप लम्बे सफर के लिए भी जाते है तो काफी सहायता मिलेगी। इसकी कीमत मार्किट में 3490 रूपये है।
डैश कैम क्यों जरूरी है?
डैश कैम एक छोटी सी डिवाइस है जिसे आपके कार के फ्रंट शीशे पर लगाया जाता है। ये कैमरा सड़क पर होने वाली हर हरकत को रिकॉर्ड करता है। कैमरा आपके लिए सिक्योरिटी और एक्सीडेंट में प्रूफ के लिए भी काम आ सकता है। तो यह आपको लगाना बहुत ही जरुरी है।
TPMS
मौजूदा समय में ये सबसे उपयोगी गैजेट है, जो कार के टायर प्रेशर को मॉनीटर करता है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम या टीपीएमएस में वाहन के प्रत्येक पहिये पर लगे छोटे वायरलेस सेंसर शामिल होते हैं। सेंसर हेड-अप डिस्प्ले के माध्यम से प्रत्येक वाहन के टायर के वास्तविक समय के वायु दबाव को प्रदर्शित करते हैं और इसकी कीमत 2400 रूपये है।
इसकी मदद से आप हमेशा टायरों पर नजर रख सकते हैं। तो आज-कल रोड पर Engineer द्वारा बहुत कुछ बनाया गया है, जिससे की हमारी गारी काम दुरी पर ही ठोकर का सामना करना पड़ता है। इसिलए हमें TPMS का उपयोग जरूर करना चाहिए।
हेड अप डिस्प्ले
अगर आप कार चलाते समय ड्राइविंग पैटर्न को मॉनिटर करना चाहते हैं, तो इसके लिए अब आपको बार-बार स्पीडोमीटर या डिस्प्ले पर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल आप अब अपनी कार में हेड अप डिस्प्ले लगवा सकते हैं। ये डिस्प्ले डैश बोर्ड पर लग जाता है और गाड़ी की स्पीड और माइलेज वगैरह को दिखाता है। इसकी कीमत 2000 रुपये से 5000 रुपये के बीच है। तो यह हमारे कार में या फिर कोई भी गारी यही तो इसका उपयोग जरूर करना चाहिए।
Jumper Cable
कई बार बैटरी में दिक्कत होने की वजह से, कार बीच रास्ते में बंद हो जाती है। ऐसे में Jumper cable आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है। इन केबलों का उपयोग कार स्टार्ट करने के लिए दूसरे वाहन की बैटरी से इलेक्ट्रिसिटी पावर लेने के लिए किया जा सकता है।
आपकी बैटरी अनेक कारणों से इतनी कमज़ोर हो सकती है कि उससे आपकी कार स्टार्ट न हो सके, और ये कारण हो सकते हैं ठंड के कारण चार्ज कम हो जाना, बैटरी पुरानी होना, रात भर लाइट्स जलती छूट जाना आदि। कारण चाहे जो भी हो, आप कमज़ोर बैटरी को काम लायक बनाने के लिए, जम्पर केबल्स से, कमज़ोर बैटरी को, एक चालू बैटरी से जोड़ सकते हैं।
केबल्स को क्लैंप करना शुरू करने से पहले बस यह ध्यान रखिएगा कि दोनों बैटरीज़ एक ही साइज़ की हों। कमज़ोर बैटरी को उससे इतना पर्याप्त चार्ज मिल जायेगा कि कार फिर से स्टार्ट होने लगेगी।
मिनी एयर प्यूरीफायर
आजकल कारों के टॉप मॉडल्स में एयर प्यूरीफायर पहले से ही ऑफर किया जाता है, हालांकि आपकी कार में एयर प्यूरीफायर नहीं है तो आप मार्केट से अपनी कार के लिए यूएसबी पावर्ड एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं। ये मार्केट में 2000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। यह एयर प्यूरीफायर पावरफुल एयर फिल्ट्रेशन मैकेनिज्म का उपयोग करता है और यह सिर्फ 25 डेसीबल की ही आवाज करता है।
इसका मतलब है की यह काफी शांति से काम करता है और बेहद कम शोर करता है। वोर्टेक्स एयर टेक्नोलॉजी के साथ यह हवा में मौजूद अनचाहे पार्टिकल्स को खत्म कर देता है। यह प्रोडक्ट काफी लाइटवेट भी है। इसका वजन मात्र 3.3 किलोग्राम है।
कम वजन होने के कारण यह ट्रैवल फ्रेंडली भी है। यह किसी भी स्पेस में आसानी से फिट हो सकता है। इसमें मौजूद वन-बटन कंट्रोल की मदद से इसकी सेटिंग्स और फैन स्पीड्स को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसी के साथ यह ऑप्शन एनर्जी स्टार सर्टिफाइड भी है। इसे बच्चों और पेट्स के आस-पास भी सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फिल्टर थ्री स्टेज एयर फिल्ट्रेशन ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें |
Apple Vision Pro: Apple अपना हेडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जाने Launch Date और कीमत
Made in India Gadgets: भारत लेकर आया 5 खतरनाक Gadgets, उड़ा देंगे आपके होश
Mobile Technology : जाने पिछले वर्ष लोगो ने Mobile फोन में क्या क्या इस्तेमाल किया ?
Top 10 Kitchen Gadgets Online : अपने किचन को बनाओ Luxury
2024 में Personal Technology में आग लगाने आएंगे ये बेहतरीन प्रोडक्ट्स